Saphala Ekadashi 2024: नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं नए साल के पहले हफ्ते में ही पहली एकादशी 7 जनवरी, रविवार के दिन पड़ रही है. बता दें हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि जो भक्त एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी का अपना एक अलग महत्व होता है. साल 2024 में पौष माह के कृष्ण पक्ष में सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) पड़ रही है. माना जाता है कि सफला एकादशी अपने नाम की ही तरह जीवन के सभी कार्यों को सफल करने वाली एकादशी होती है.
सफला एकादशी 2024 मुहूर्त |Saphala Ekadashi 2024 Muhurat
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 07 जनवरी 2024 को प्रात 12 बजकर 41 मिनट शुरू होगी और अगले दिन 8 जनवरी 2024 को प्रात 12 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी.
सफला एकादशी के व्रत का पारण 8 जनवरी, सोमवार की सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 20 मिनट के बीच किया जा सकता है.
सफला एकादशी महत्व | Saphala Ekadashi Significance
मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा गया है. मनुष्य को पांच सहस्र वर्ष तपस्या करने से जिस पुण्य का फल प्राप्त होता है, वही पुण्य श्रद्धापूर्वक रात्रि जागरण सहित सफला एकादशी का उपवास करने से मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)