ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sawan Shivratri 2023: सावन शिवरात्रि की इन Messages, Quotes से दें शुभकामनाएं

Sawan Shivratri 2023: इस दिन भक्त विधिवत पूजा करने के अलावा अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sawan Shivratri Wishes 2023 in Hindi: सावन मास भोलेनाथ की भक्ति करने के लिए सबसे प्रिय पवित्र महीना होता है मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से मनोकामना पूरी होती हैं. महादेव की कृपा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है. इस साल सावन शिवरात्रि आज 15 जुलाई के दिन मनाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावन शिवरात्रि की तारीख और मुहूर्त

इस बार 14 तारीख को 7 बजकर 18 मिनट से त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा और 15 तारीख को रात को 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी. महाशिवरात्रि का अभिषेक करना चाहते हैं तो निशीथ काल में करना शुभ रहेगा. रात में 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

इस दिन भक्त विधिवत पूजा करने के अलावा अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए विश कर सकते हैं.

Sawan Shivratri Wishes: सावन शिवरात्रि की इन मैसेज से दें शुभकामनाएं

1. आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन,

शिव की भक्ति में डूब जाने दो,

शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो.

मुझे भोले बाबा की भक्ति में रम जाने दो.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

2. ना गिन के दिया ना तोल के दिया,

मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया, दिल खोल के दिया.

3. भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिवजी का आज त्योहार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. भोले की शक्ति में मुझे डूब जाने दो,

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,

आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

5. शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया.

6. शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है,

भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. भोले की शक्ति में मुझे डूब जाने दो,

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,

आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

8. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,

शिव के द्वार आता है जो भी,

सबको फल जरूर मिलता है.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×