Shani Pradosh Vrat 2021 Date Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्त्व है. प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार चैत्र शुक्ल प्रदोष व्रत 24 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को पड़ रहा है जिसके चलते प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग बन रहा है.
शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत शनिवार प्रदोष व्रत कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव भगवान शिव को गुरु मानते हैं इसलिए शनि प्रदोष व्रत के दिन दोनों देवों की पूजा-अर्चना करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है और कष्ट मिटते हैं.
Shani Pradosh Vrat 2021: शुभ मुहूर्त
- त्रयोदशी तिथि आरंभ- 24 अप्रैल 2021 दिन शनिवार की शाम 7 बजकर 17 मिनट से
- त्रयोदशी तिथि समाप्त- 25 अप्रैल 2021 दिन रविवार शाम 04 बजकर 12 मिनट पर व्रत का समापन होगा.
- इस बार प्रदोष व्रत में ध्रुव योग सुबह 11 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
Shani Pradosh Vrat 2021: महत्व
शनि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है. मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से पाप तो मिटते ही है मोक्ष भी प्राप्त होता है. ये व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी रखा जाता है. शनि प्रदोष व्रत के दिन ग्रहों के राजा शनिदेव की भी पूजा अर्चना की जाती है.
Shani Pradosh Vrat 2021: शनि प्रदोष व्रत की पूजा विधि
शनि प्रदोष व्रत के सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें. इसके बाद पवित्र होकर साफ वस्त्र धारण करें. पूजाघर की साफ सफाई करें इसके बाद महादेव की प्रतिमा विराजित करें और उन्हें सफेद फूलों के हार पहनाएं. शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें. व्रत का संकल्प लें.
इसके बाद दीप और धूप भी जला दें. अब ओम नम: का 108 बार जाप करें और शिव चालीसा, शिव स्तुति और शिव आरती करें. इसके बाद भगवान शिव की प्रिय चीजों जैसे बेलपत्र, धतूरा और अन्य चीजों को अर्पित करें. इसके बाद शनिदेव के मंत्रों का जाप करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)