ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vrat Tyohar December 2023: दिसंबर महीने में ये व्रत-त्योहार, चेक करें पूरी लिस्ट

Vrat Tyohar In December 2023: मान्यता के अनुसार यह माह श्रीकृष्ण को समर्पित होता है और इस महीने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Vrat Tyohar In December 2023: दो दिन बाद साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है, इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वालें हैं. हिंदू धर्म में हर त्योहार का अपना अलग महत्व होता है. कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर में ही मार्गशीर्ष माह (Margshirsha Month) शुरू हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता के अनुसार यह माह श्रीकृष्ण को समर्पित होता है और इस महीने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस माह विवाह पंचमी भी मनाई जाती है और कहा जाता है कि इसी माह श्रीकृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. आइए, जानते हैं कि दिसंबर माह में कौन-से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.

दिसंबर माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार| December Vrat Tyohar List

  • 05 दिसंबर मंगलवार कालाष्टमी, कालभैरव जयंती

  • 08 दिसंबर शुक्रवार उत्पन्न एकादशी

  • 10 दिसंबर रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

  • 11 दिसंबर सोमवार मासिक शिवरात्रि

  • 12 दिसंबर मंगलवार अमावस्या, भौमवती अमावस्या, गौरी तपो व्रत

  • 16 दिसंबर शनिवार धनु सक्रांति, वरद चतुर्थी

  • 17 दिसंबर रविवार विवाह पंचमी

  • 20 दिसंबर बुधवार दुर्गाष्टमी व्रत

  • 22 दिसंबर शुक्रवार गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी

  • 23 दिसंबर शनिवार वैकुण्ठ एकादशी

  • 24 दिसंबर रविवार अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत (शुक्ल)

  • 25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस, रोहिणी व्रत

  • 26 दिसंबर मंगलवार मार्गशीष पूर्णिमा, सत्य व्रत, अन्नपूर्णा जयंती, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा

  • 30 दिसंबर शनिवार संकष्टी गणेश चतुर्थी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालभैरव जयंती

कालभैरव जयंती 5 दिसंबर, रविवार के दिन मनाई जाएगी. मान्यतानुसार इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा-अर्चना की जाती है.

उत्पन्ना एकादशी

भगवान विष्णु की एकादशी के दिन विशेष पूजा की जाती है. इस बार 8 दिसंबर, बुधवार के दिन उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी. उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है.

प्रदोष व्रत

दिसंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) 10 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है.

मासिक शिवरात्रि

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है. इस साल दिसंबर में 11 दिसंबर, शनिवार के दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्गशीर्ष अमावस्या

मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहते हैं. आने वाले 12 दिसंबर, रविवार के दिन मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जाएगी और पूजा, दान व स्नान किया जाएगी.

धनु संक्रांति और विनायक चतुर्थी

धनु संक्रांति 16 दिसंबर, गुरुवार के दिन है. धनु संक्रांति में सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से खरमास भी शुरू हो रहे हैं. इस दिन विनायक चतुर्थी भी मनाई जाएगी.

विवाह पंचमी

विवाह पंचमी (Vivah Panchami) की विशेष धार्मिक मान्यता है. मान्यतानुसार इसी दिन श्रीराम और माता सीता परिणय सूत्र में बंध गए थे. 17 दिसंबर, शुक्रवार के दिन विवाह पंचमी मनाई जा रही है.

स्कन्द षष्ठी

इस साल 18 दिसंबर, शनिवार के दिन स्कन्द षष्ठी, सुब्रहमन्य षष्ठी और चम्पा षष्ठी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मासिक दुर्गाष्टमी

हर माह मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. 20 दिसबंर, सोमवार के दिन इस साल मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की पूजा की जाती है.

गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी

मार्गशीर्ष महीने में 22 दिसंबर, बुधवार के दिन मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) और गीता जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही भगवान श्रीकृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था.

मत्स्य द्वादशी और मासिक कार्तिगाई

इस बार 23 दिसंबर, गुरुवार के दिन मत्स्य एकादशी पड़ रही है. इसके अगले दिन, 24 दिसंबर, शुक्रवार को मासिक कार्तिगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदोष व्रत

दिसंबर माह का दूसरा प्रदोष व्रत 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. प्रदोष व्रत की शाम प्रदोष काल में भगवान शिव का पूजन करना बेहद शुभ होता है.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. इसके अगले दिन पौष महीने की शुरूआत हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×