ADVERTISEMENTREMOVE AD

Total Solar Eclipse On April 8: सूर्य ग्रहण का समय नोट करें व कहां, कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Total Solar Eclipse Live Online: नासा का लाइव प्रसारण 8 अप्रैल को 10:30 बजे से शुरू होगा 9 अप्रैल 1:30am तक यह लाइव चलेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Surya Grahan 2024 Date: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगने जा रहा हैं. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसके चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाता है. इस दौरान कुछ भी शुभ काम, पूजा पाठ से जुड़ी चीजें नहीं की जाती हैं. ग्रहण के दौरान खाने पीने की भी मनाही होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Surya Grahan Timing: सूर्य ग्रहण का समय

इस ग्रहण का समय 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा.

Where To See Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा

इस सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा, इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Where to watch Total Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण लाइव कहां देखें

भारत में रहने वाले लोग इस सूर्य ग्रहण को लाइव स्ट्रीमिंग (Surya Grahan Live Streaming) के जरिए देख सकते हैं. 8 अप्रैल को NASA इसकी लाइवस्ट्रीमिंग करेगा. नासा का लाइव प्रसारण 8 अप्रैल को 10:30 बजे से शुरू होगा 9 अप्रैल 1:30am तक यह लाइव चलेगा. सूर्य ग्रहण का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए यहां क्लिक करें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar Eclipse 2024: क्या ना करें

  • अपने घर के पूजा स्थल के पास ना जाएं.

  • तुलसी के पौधे को हाथ ना लगाएं.

  • गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकलें.

  • गर्भवती महिलाएं कैंची-चाकू का भी प्रयोग न करें.

  • गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें.

  • झगड़ा ना करें, बुराई ना करें.

  • भोजन ना पकाएं और ना ही खाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×