ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vat Purnima 2024: वट पूर्णिमा व्रत कब रखा जाएगा, जानें मुहूर्त व पूजा

Vat Purnima 2024: हिंदू धर्म में माना जाता है कि बरगद के पेड़ पर त्रिदेवों यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है. इसलिए इस धार्मिक दृष्टि से बरगद के पेड़ को बहुत खास माना जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Vat Purnima 2024: वट पूर्णिमा व्रत ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन रखा जाता हैं जो कि हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती व उपवास रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि महिलाएं ये व्रत पति की लंबी उम्र और संतान की प्राप्ति के लिए रखती हैं. इस साल ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा 21 जून के दिन पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता है कि वट यानी बरगद के पेड़ की आयु बहुत लंबी होती है. यही कारण है कि वट पूर्णिमा के दिन महिलाएं व्रत रखकर बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं साथ ही अपने पति और घर-परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, वट वृक्ष के नीचे तपस्या करके सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. वहीं हिंदू धर्म में माना जाता है कि बरगद के पेड़ पर त्रिदेवों यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है. इसलिए इस धार्मिक दृष्टि से बरगद के पेड़ को बहुत खास माना जाता है.

Vat Purnima 2024: पूजा का मुहूर्त

  • वट सावित्री पूर्णिमा शुक्रवार, जून 21, 2024 को

  • वट सावित्री अमावस्या व्रत बृहस्पतिवार, जून 6, 2024 को

  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - जून 21, 2024 को 07:31 ए एम बजे

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त - जून 22, 2024 को 06:37 ए एम बजे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vat Purnima 2024 Puja Vidhi: वट पूर्णिमा पूजा विधि

  • इस व्रत को रखने वाली महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं और नए कपड़े पहनती व श्रृंगार करती है.

  • कई महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं और इस मौके पर सोने के आभूषण पहनती हैं.

  • दिन के शुभ मुहूर्त में महिलाएं बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करती हैं.

  • पहले सत्यवान और सावित्री की मूर्तियों को रखते हैं और अनुष्ठान के एक भाग के रूप में सिंदूर, फल और अन्य चीजें चढ़ाते हैं.

  • फिर बरगद के पेड़ पर फूल, चावल, पानी, चने के बीज से बने कुछ व्यंजन का भोग लगाते है.

  • पूजा समाप्त होने के बाद व्रती महिलाएं परिक्रमा करते हुए पीले और लाल धागे को पेड़ के चारों ओर बांधती हैं.

  • फिर दिन की पूजा को पूरा करने के लिए सत्यवान और सावित्री की कहानी का पाठ करती हैं और लोगों में प्रसाद का वितरण करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×