ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vinayaka Chaturthi March 2021: जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Vinayaka Chaturthi March: विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी भी कहते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Vinayaka Chaturthi March 2021: हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. हालांकि, सबसे बड़ी विनायक चतुर्थी भाद्रपद के महीने में आती है जिसे भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी भी कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में हर माह की इस तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता साथ ही विधि-विधान के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है.
हम आपको फाल्गुन गणेश चतुर्थी की तिथि और शुभ मुहूर्त बता रहे है. इस बार की विनायक चतुर्थी 17 मार्च 2021 यानी बुधवार को मनाई जाएगी.

0

Vinayaka Chaturthi March 2021: शुभ मुहूर्त

  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 16 मार्च, मंगलवार, रात 8 बजकर 58 मिनट तक
  • चतुर्थी तिथि समाप्त: 17 मार्च, बुधवार, रात 11 बजकर 28 मिनट पर

Vinayaka Chaturthi March 2021: पूजा मुहूर्त

  • पूजा मुहूर्त 17 मार्च 2021 को सुबह 11:17 से दोपहर 01:42 बजे तक है.
  • पूजा मुहूर्त की कुल अवधि 02 घंटे 24 मिनट है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vinayak Chaturthi 2021: पूजा विधि

गणेश चतुर्थी हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है यह दिन गणेश जी को समर्पित है. भगवान गणेश के पूजन से विघ्न दूर होते हैं. व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी होती है. पूजा के बाद दान किया जाता है.

इस दिन ब्रह्म मूहर्त में उठकर स्नान करें. व्रत का संकल्प लें. दोपहर में भगवान गणेश का पूजन करें. उन्हें दूर्वा अर्पित करें. पूजन कर श्री गणेश की आरती करें. ॐ गं गणपतयै नम: का एक माला जप करें. श्री गणेश को बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद स्वरूप इन्हें बांटे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×