ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vinayaka Chavithi 2021: गणेश चतुर्थी घर पर ऐसे सेलिब्रेट करें, जानें पूजा विधि

Vinayaka Chavithi 2021: गणेश चतुर्थी से पहले ही लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर लें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है. 10 दिनों तक चलने वाला यें त्योहार ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित होता है. यह त्यौहार बहुत ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर साल गणेश चतुर्थी भाद्रपद के महीने में शुक्ल पक्ष के चौथे दिन (चतुर्थी) तिथि को मनाई जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी शुक्रवार, 10 सितंबर, 2021 को पड़ रही है. इस दिन गणेश पूजा का मुहूर्त सुबह 11:03 से दोपहर 01:33 के बीच है.

0

हम आपको इस आर्टीकल में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को विराजमान करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है.

गणेश चतुर्थी से पहले ही लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर लें. भगवान गणेश के बैठने की व्यवस्था ऊंचे चबूतरे या घर की पारंपरिक पूजा वेदी पर करें.

वेदी के सामने रंगोली व कुछ अन्य चीजों से डेकोरेशन करें, कुरसी या मंच पर एक अच्छा दिखने वाला कपड़ा बिछाएं उस पर गणेश की प्रतिमा/मूर्ति को विधि-विधान के साथ विराजमान करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश पूजा विधि

  • चौकी पर लाल या पीला कपड़ा विछाकर भगवान गणेश की मूर्ती को विराजमान करें.

  • गणेश जी के चरणों को धोएं और उन्हें जल प्रदान करें.

  • अब आचमन करें और स्नान कराएं.

  • दूध से स्नान कराएं.

  • दही से स्नान कराएं.

  • घी से स्नान कराएं.

  • शहद से स्नान कराएं.

  • शक्कर से स्नान कराएं.

  • सुगंधित तेल से स्नान कराएं.

  • अब फिर जल से स्नान कराएं.

  • स्नान के बाद गणेशजी को वस्त्र भेंट करें.

  • गणेशजी को वस्त्र के रुप में धोती, पट्टका और जनेऊ दें.

  • गंध का अर्पण करें.

  • इत्र भेंट कर अक्षत अर्पण करें.

  • अक्षत अर्पण के बाद पुष्पार्पण करें.

  • गणेश जी को फूलों की माला पहनाए.

  • गणेशजी को दूर्वा भेंट करें और सिंदूर का तिलक करें.

  • एक थाली में पांच दीपक रखकर गणेशजी की आरती उतारें.

  • आरती उतारने के बाद गणेशजी को नैवेद्य दें.

  • पान, नारियल, सुपारी गणेशजी को भेंट करें.

  • गणेशजी का प्रदक्षिणा करें.

  • प्रदक्षिणा करने के बाद ऊं गं गणपताय नम: का जप करें.

इस पूरी पूजा विधि के लिए आप घर पर किसी पुरोहित की मदद भी ले सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ganesh Chaturthi पर घर में ऐसे करें सजावट

  • भगवान गणेश को जहां विराजमान करना है वहां फूल की माला सजावट कर सकते हैं.

  • गणपति स्वागत के लिए आप दरवाजे या प्रतिमा के सामने जमीन पर रंगोली बना सकते हैं.

  • सजावट के लिए आप गुब्बारें, आर्टिफिशियल पेड़, रंग-बिरंगी लाइटों और थर्मोकॉल का इस्तेमाल कर सकते है.

  • बप्पा की मूर्ति के आस-पास आप आर्टिफिशियल दीप जलाकर सजावट कर सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×