ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri 2023: महाअष्‍टमी और महानवमी कब है, कन्‍या पूजन का मुहूर्त?

Chaitra Navratri: नवरात्रि का व्रत बिना कन्‍या पूजन के पूर्ण नहीं माना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Chaitra Navratri 2023 Maha Ashtami & Maha Navami: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है, नवरात्रि (Navratri 2023) के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. जिसमे नवरात्रि के दो सबसे खास दिन होते हैं अष्टमी और नवमी होते हैं, महाअष्‍टमी (Maha Ashtami) के दिन महागौरी का पूजन किया जाता है और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का. इस चैत्र नवरात्रि में अष्टमी 29 मार्च और नवमी 30 मार्च के दिन पड़ी हैं इस दिन लोग व्रत का पारण करते हैं और अपने घरों में कन्या पूजन करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Ashtami 2023: अष्टमी मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 28 मार्च, बुधवार को शाम 07 बजकर 02 मिनट पर होगी और 29 मार्च को शाम 09 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 42 मिनट से 05 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.

Maha Navami 2023: महानवमी मुहूर्त

चैत्र नवरात्र की नवमी 30 मार्च, गुरुवार को पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 मिनट पर शुरू होगी और 30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्‍या पूजन का महत्‍व

नवरात्रि का व्रत बिना कन्‍या पूजन के पूर्ण नहीं माना जाता है. कन्‍या पूजन के रूप में नौ कन्‍याओं को पूजा जाता है. कन्‍या पूजन में शामिल होने वाली लड़कियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. कन्या पूजन में एक बालक को शामिल किया जाता है. इसे भैरव बाबा का रूप माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

इस बार नवरात्रि में अष्टमी तिथि 29 मार्च को पड़ रही है. ये 28 मार्च को शाम 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. महानवमी 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 से 30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.

ऐसे में कन्‍या पूजन 30 मार्च को किया जाएगा. वहीं, महानवमी 30 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर रात 30 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगा और 05 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×