ADVERTISEMENTREMOVE AD

Masik Durgashtmi 2024: ज्येष्ठ माह मासिक दुर्गाष्टमी कब ? जानें मुहूर्त, पूजा विधि व लगाएं यें भोग

Masik Durgashtmi 2024: इस तिथि पर मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है, साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Masik Durgashtami 2024: हिंदू धर्म में माता दुर्गा की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami) का व्रत रखकर विधि-विधान से माता की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार ज्येष्ठ माह में मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 14 जून को पड़ रहा है. इस तिथि पर मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है, साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है. मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से इंसान को दुख, संकट, रोग और भय से मुक्ति मिलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Masik Durgashtmi 2024: तिथि व शुभ मुहूर्त

  • मासिक दुर्गाष्टमी 14 जून 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रही हैं.

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ - 09:33 पी एम, जून 13

  • अष्टमी तिथि समाप्त - 12:03 ए एम, जून 15

Masik Durgashtmi Puja Vidhi: मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि

  • इस दिन सबसे पहले मां दुर्गा की पूजा के लिए सुबह स्नान करें.

  • इसके बाद माता का गंगाजल से अभिषेक करें.

  • मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति के समक्ष घी का दीपक जलाएं.

  • इसके बाद मां दुर्गा को अक्षत, लाल फूल, सिंदूर और फूल की माला अर्पित करें.

  • प्रसाद के तौर पर फल और मिठाई अर्पित करें.

  • इसके बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

  • मां दुर्गा की आरती करें.

  • पूजन समाप्ति के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मासिक दुर्गाष्टमी पर माता को लगाएं यें भोग

  • खीर का भोग

  • पंचामृत और शक्कर का भोग

  • केले का भोग

  • दूध से बनी मिठाइयों का भोग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×