ADVERTISEMENTREMOVE AD

Papmochani Ekadashi 2024: पापमोचिनी एकादशी कब, जानें मुहूर्त, पूजा विधि व कथा

Papmochani Ekadashi 2024: इस दिन पूजा के दौरान पापमोचनी एकादशी व्रत कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसे में आइए पढ़ते हैं पापमोचनी एकादशी की व्रत कथा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Papmochani Ekadashi 2024: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी व्रत रखा जाता हैं, इस बार यह व्रत 05 अप्रैल को है. इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु के संग धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के विधान है साथ ही जीवन में सुख-शांति के लिए व्रत भी किया जाता है. मान्यता है कि साधक को पापमोचनी एकादशी व्रत का पूर्ण फल कथा का पाठ करने से प्राप्त होता है, इसलिए इस दिन पूजा के दौरान पापमोचनी एकादशी व्रत कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसे में आइए पढ़ते हैं पापमोचनी एकादशी की व्रत कथा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Papmochani Ekadashi 2024: पापमोचनी एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त

  • पापमोचिनी एकादशी शुक्रवार, अप्रैल 5, 2024 को

  • 6 अप्रैल को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 06:05 ए एम से 08:37 ए एम

  • पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 10:19 ए एम

  • एकादशी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 04, 2024 को 04:14 पी एम बजे

  • एकादशी तिथि समाप्त - अप्रैल 05, 2024 को 01:28 पी एम बजे

0

Papmochani Ekadashi 2024: एकादशी पूजा विधि

  • एकादशी के दिन प्रात: काल स्नान करने के बाद एकादशी की पूजा और व्रत की प्रक्रिया को आरंभ करें.

  • पूजा स्थान पर हाथों में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें.

  • पूजा से पूर्व पूजा स्थान पर एक वेदी बनाकर उस पर 7 प्रकार के अनाज रखें, जैसे उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा.

  • इसके बाद वेदी पर कलश को स्थापित करें. कलश में आम के 5 पत्ते रखें.

  • इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करें.

  • भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीजों का अर्पण और भोग करें.

  • आरती करें, व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पापमोचिनी एकादशी कथा

राजा मान्धाता के इस प्रश्न के जवाब में लोमेश ऋषि ने एक कथा सुनाई कि एक समय में चैत्ररथ नाम के सुंदर वन में च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी तपस्या में लीन थे. इसी वन में एक दिन मंजुघोषा नाम की एक अप्सरा की नजर ऋषि पर गई तो वह उन पर मोहित हो गई और उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने लगी. कामदेव भी उस समय वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर अप्सरा पर गई. वह उसके मन में चल रही बात को समझ गए और ऋषि को उसकी तरफ आकर्षित करने के लिए मदद करने लगे.

अप्सरा अपने प्रयासों में सफल रहीं और काम के वश में होकर ऋषि, शिव की तपस्या का व्रत भूल गए. कई वर्षों बाद जब उनकी चेतना जागी तो उन्हें मालूम पड़ा कि वह शिव की तपस्या से वितरित हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने अप्सरा को तपस्या भंग करने का दोषी मान कर श्राप दिया कि तुम पिशाचिनी बन जाओ. ऐसे में अप्सरा बहुत दुखी हो गई. वह ऋषि के पैरों पर गिर पड़ी और श्राप मुक्ति के लिए उनसे विनती करने लगी.

इसके बाद ऋषि ने उसे विधि सहित चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत के बारे में बताया. भोग में लीन होने के कारण ऋषि का तेज भी नष्ट हो गया था इसलिए उन्होंने भी इस एकादशी का व्रत रखा. ऐसा करने से ऋषि के पाप का नाश हुआ और अप्सरा को भी पिशाच योनि से मुक्ति मिल गई. वह फिर सुंदर हो गई और स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×