ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स वर्कर के आंगन की मिट्टी से बनती है मां दुर्गा की मूर्ति

मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए क्यों होती है वेश्यालय की मिट्टी का इस्तेमाल?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवरात्रि में मा दुर्गा की पूजा का महत्व है. 9 से 10 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार में मान्याताओं के अनुसार माता दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए 4 चीजें सबसे ज्यादा जरूरी हैं. जिसमें गंगा तट की मिट्टी, गोमूत्र, गोबर और वेश्यालय की मिट्टी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैरान कर देने वाली बात है कि जिस समाज में सेक्स वर्कर्स को बराबर का दर्जा नहीं मिलता, उसी देश में मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए उन्हीं के आंगन की मिट्टी की जरूरत होती है. ये मान्यता आज की नहीं, बल्कि सालों पुरानी है. इस मान्यता के मुताबिक अगर मां दुर्गा की मूर्ति में वेश्यालय की मिट्टी शामिल नहीं होती तो उस प्रतिमा को पूरा नहीं माना जाता.

  • 01/03
    फोटो: अभिलाष मलिक
  • 02/03
    फोटो: अभिलाष मलिक
  • 03/03
    फोटो: अभिलाष मलिक

क्या है इसके पीछे की कहानी

इस परंपरा के पीछे एक कहानी बताई जाती है कि प्राचीन काल में एक वेश्या मां दुर्गा की बड़ी भक्त थी. उस वेश्या को समाज के तिरस्कार से बचाने के लिए मां दुर्गा ने उसे ये वरदान दिया था कि उसके वेश्यालय की मिट्टी का इस्तेमाल जब तक प्रतिमा में नहीं किया जाएगा तब तक वो प्रतिमाएं पूरी नहीं मानी जाएंगी.

  • 01/03
    फोटो: अभिलाष मलिक
  • 02/03
    फोटो: महिमा वर्मा 
  • 03/03
    फोटो: अभिलाष मलिक

एक और मान्यता...

एक मान्यता ये भी है कि दुर्गा असल में महिषासुर का वध करने वाली देवी हैं. माना जाता है कि महिषासुर ने देवी दुर्गा के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया था और इसी कारण मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया और उसके बाद से ये परंपरा शुरू हुई की मां दुर्गा को बनाने वाली मिट्टी वेश्यालय से आएगी.

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Significance: नवरात्रि में क्यों रखा जाता है व्रत?

  • 01/04
    फोटो: अभिलाष मलिक
  • 02/04
    फोटो:Twitter 
  • 03/04
    फोटो: अभिलाष मलिक
  • 04/04
    फोटो:Twitter 

वक्त से साथ बदलाव

वक्त से साथ परंपराओं में भी बदलाव आते हैं. इस प्रथा में भी कई बदलाव आए. मान्यता के अनुसार पहले सिर्फ मंदिर के पुजारी वेश्यालयों से मिट्टी मांग कर लाया करते थे. लेकिन अब मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए वेश्यालय से मिट्टी लाया करते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2019: जानें कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने दी नवरात्रि की बधाई, बोलीं-देवी साहस का हैं प्रतीक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×