Yogini Ekadashi 2024: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि पर योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण से खुद युधिष्ठिर को योगिनी एकादशी के महत्व के बारे में बताया था. ऐसी मान्यता है कि जो इस व्रत को करता है, उसे पृथ्वी पर सभी तरह के सुख प्राप्त होते हैं.
व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति पाता है. योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के समान फल की प्राप्ति होती है और व्रती को बैकुंठधाम की प्राप्ति होती है. इस साल योगिनी एकादशी 1 या 2 जुलाई किस दिन है जानें सही तारीख, पूजा का मुहूर्त.
when is Yogini Ekadashi 2024 date: योगिनी एकादशी 1 या 2 जुलाई 2024 में कब
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को सुबह 10.26 पर होगी और समाप्ति 2 जुलाई 2024 को सुबह 08.42 मिनट पर होगी.
शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत उदयातिथि से मान्य होता है ऐसे में इस साल योगिनी एकादशी 2 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी.
Yogini Ekadashi 2024 muhurat: योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त
योगिनी एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा सुबह की जाती है, इसके लिए सुबह 08.56 से दोपहर 02.10 तक शुभ मुहूर्त है.
वहीं योगिनी एकादशी का व्रत पारण 3 जुलाई 2024 को सुबह 05.28 मिनट से सुबह 07.10 मिनट पर किया जाएगा.
yogini ekadashi vrat: योगिनी एकादशी व्रत क्यों किया जाता
पद्म पुराण के मुताबिक इस दिन व्रत या उपवास करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं. साथ ही कई यज्ञों को करने का फल भी मिलता है. इस एकादशी पर श्री लक्ष्मी नारायण का पवित्र भाव से पूजन करना चाहिए. भूखे को अन्न तथा प्यासे को जल पिलाना चाहिए। एकादशी पर रात्रि जागरण का बड़ा महत्व है. इससे संपत्ति, सुख, ऐश्वर्य मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)