गजल की दुनिया में नाम कमाने वाले पंकज उधास के लिए म्यूजिक का सफर महज 7 साल की उम्र से शुरू हो गया था. शौकिया तौर पर गाने की शुरुआत करने वाले पंकज ने म्यूजिक को बतौर प्रोफेशन चुना और बेहतर जिंदगी की तलाश में मुंबई जा पहुंचे. संगीत में रुचि होने के कारण पंकज ने उस्ताद नवरंग से शिक्षा ली.
1972 में फिल्म कामना से पंकज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने गजलों की तरफ अपना रुख किया और उर्दू की तालीम हासिल की. पंकज उधास ने लगभग दस महीने तक टोरंटो रेडियो और दूरदर्शन में गाना गाया. यूं तो उन्होंने कई बॉलीवुड सुपरहिट गाने दिए हैं लेकिन आज भी उनका गाया हुआ गाना 'चिट्ठी आई है' लोगों की आंखों नम कर देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)