ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषिकेश मुखर्जी:जिनके किरदार आज भी वक्त की खिड़कियों से झांकते हैं 

ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
बाबूमोशाय...“जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जहांपनाह, उसे न आप बदल सकते हैं ना मैं. हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं. जिनकी डोर ऊपरवाले के हाथ में बंधी है. कौन कब कैसे उठेगा यह कोई नहीं बता सकता. 

इस आवाज के बाद एक पल की खामोशी लाजमी है. उम्र के किसी भी पड़ाव पर जिसने भी इस फिल्म के सीन को देखा, तो अपना दिल थाम लिया. मौत के आगे घुटने टेकता हंसमुख किरदार, नाम... आनंद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
नमक हराम की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ ऋषिकेश मुखर्जी
फोटो:Twitter 

ऐसी ही कई फिल्मों को यादगार किरदार और अमर करने वाले ऋषिकेश मुखर्जी का आज जन्मदिन है. उन्हें याद करना अपने आप में एक युग को समेटने जैसा है. जैसा कि मशहूर लेखक जावेद अख्तर कहते हैं,

“ऋषि दा ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तों की सुंदरता, जिंदगी की खूबसूरती और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है”

30 सितंबर 1922 को कोलकाता में जन्मे ऋषि दा ने केमिस्ट्री में बीएससी की. कुछ वक्त के लिए टीचर भी बन गए. फोटोग्राफी का शौक उन्हें कैमरे के नजदीक ले आया. फिल्म मेकिंग से लगाव, स्क्रिप्ट की समझ, की वजह से एडिटिंग का हुनर हासिल किया और सुबोध मित्रा के साथ बतौर असिस्टेंट काम करने लगे. दरअसल यह मशहूर डायरेक्टर विमल रॉय की वह यूनिट थी, जिसे लेकर वह 1951 में मुंबई आ गए और यहीं से ऋषि दा ने मायानगरी में पहला कदम रखा.

0

बिमल रॉय की फिल्म दो बीघा जमीन, देवदास में ऋषि दा ने बतौर एडिटर शुरुआत की. फिल्मों में उनकी समझ से कायल होकर देवदास के हीरो दिलीप कुमार ने उन्हें फिल्म डायरेक्ट करने का ऑफर दिया.

1957 मैं ऋषि दा ने अपने फिल्म डायरेक्शन का सफर फिल्म ‘मुसाफिर’ से शुरू किया. ये फिल्म किराए के घर ,(जिसमें खुद ऋषि दा पेइंग गेस्ट थे) और उसमें आते जाते किरदारों की तीन अलग-अलग कहानियों पर आधारित थी. दिलीप साहब ने पहला और आखिरी गाना इसी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया “लागी ना छूटे काहे जिया जाए... ‌”
ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
दिलीप साहब ने ऋषि  को राज कपूर से मिलवाया और फिर बनी उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म “अनाड़ी.
फोटो:Twitter 

‘मिडिल ऑफ द रोड सिनेमा‬’ मतलब मिडिल क्लास के जज्बात और जिंदगी की सिंपल खूबसूरत कहानियां जिससे ऋषि दा ने अद्भुत और यादगार बना दिया. दिलीप साहब ने राज कपूर से मिलवाया और फिर बनी उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म "अनाड़ी.

“इस फिल्म ने ऋषि दा को कमर्शियल सक्सेसफुल डायरेक्टर बना दिया. फिर देवानंद के साथ ‘असली नकली’ ,सुनील दत्त के साथ ‘गबन’ ,धर्मेंद्र के साथ ‘सत्यकाम’ जैसी कई फिल्मों के साथ ऋषि दा की सफलता का सिलसिला चल पड़ा.
ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
सत्यकाम की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र
(फोटो: Twitter/@jaiarjun)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फक्कड़ मिजाज वाले ऋषि दा की फिल्मों का कोई मुहूर्त नहीं होता था ,उनका मानना था जब कोई काम शुरू किया जाए वही समय अच्छा है. कर्म ही पूजा है. शूटिंग के दौरान ऋषि दा का दो ही चीजों में ध्यान होता था एक तो सीन शूट करने में दूसरा शतरंज खेलने में. जी हां जिस तरीके से उनका सेट लगाया जाता था उसी सलीके से उनका चेस भी जमाया जाता था. फिल्म ‘आनंद’ में वह चलता राहगीर जिसे आनंद मुरालीलाल कहकर छेड़ देता है वह कोई कलाकार नहीं ऋषि दा का शतरंज पार्टनर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1960 में उनकी फिल्म ‘अनुराधा’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. कम बजट और कम वक्त में मास्टर पीस बनाने का हुनर शायद ऋषिकेश मुखर्जी के पास ही था. ‘मिली’, में एक नौजवान लड़की की कहानी जो बीमारी से जूझ रही है, ‘गुड्डी’ फिल्मी दुनिया की दीवानी एक यंगस्टर की कहानी है.

ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
ऋषिकेश अपनी फिल्म ‘अभिमान’ में पति पत्नी के रिश्ते और उसके जज्बातों को दर्शकों के सामने रखने में बखूबी कामयाब हुए.
फोटो: Twitter 

दोनों फिल्मों में एक चीज कॉमन थी डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी , नई उम्र की टैलेंटेड एक्ट्रेस जया भादुड़ी और एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन. शायद यहीं से शुरू हुआ सिलसिला दोनों के साथ जन्म के हमराह होने की मंजिल तक पहुंच गया. ऋषिकेश अपनी फिल्म ‘अभिमान’ में दोनों पति-पत्नी के रिश्ते और उसके जज्बातों को दर्शकों के सामने रखने में बखूबी कामयाब हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में इंसानी वैल्यूज का बड़ा अहम रोल होता था
फोटो:Twitter 

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में इंसानी वैल्यूज का बड़ा अहम रोल होता था. वे कहते थे मॉडर्न होने का मतलब यह नहीं है कि आप सेल्फ सेंटर्ड हो जाएं या दूसरों की दी हुई सीख और जज्बात को बेवजह रिजेक्ट करें. परिवार और उसकी परेशानियों को जिंदादिली से सुलझाता हीरो राजेश खन्ना बावर्ची बन जाता है. क्योंकि ऋषि दा एडिटर भी थे हर फिल्म में हर किरदार एकदम फिट होता था. राज कपूर और विमल रॉय अपनी फिल्मों की कॉपी दिखाकर ऋषिकेश मुखर्जी से फाइनल ओपिनियन जरूर लेते थे.

ऋषि दा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी रहे. 2001 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था

मारधाड़, प्रोपगेंडा, फूहड़ता के फिल्मी माहौल में ऋषि दा की फिल्में बंद इमारत में झरोखे की तरह कही जा सकती हैं. साफ-सुथरी ,खूबसूरत ,मगर इंटरेस्टिंग. मजाक करना और मजाक उड़ाने का फर्क शायद ऋषि दा की फिल्मों से ही सीखा जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
गोलमाल के अमोल पालेकर और उत्पल दत्त के फंसे हुए सीन में बैकग्राउंड में “गोलमाल है.. भाई सब गोलमाल है” का सुनाई देना आज भी हंसी और शरारत से लोटपोट कर देता है‌
फोटो:Twitter 

मसलन गोलमाल के अमोल पालेकर और उत्पल दत्त के फंसे हुए सीन में बैकग्राउंड में "गोलमाल है.. भाई सब गोलमाल है" का सुनाई देना आज भी हंसी और शरारत से लोटपोट कर देता है‌. ऋषि दा की फिल्मों में दर्द रोमांच हर इमोशन की अपनी जगह थी हर चीज रियल ओवर द टॉप और ना ही लार्जर देन लाइफ.

ऐसी भी बातें होती हैं (अनुपमा )पिया बिना बंसिया बाजे ना (अभिमान) जिंदगी कैसी है पहेली हाय (आनंद )आने वाला पल जाने वाला है (गोलमाल) ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों के न जाने कितने खूबसूरत नगमे आज भी सबके दिल के करीब हैं.

1998 में फिल्म’ नामुमकिन’ फ्लॉप होने के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म बनाना लगभग बंद कर दिया. इस दौर में उन्होंने टेलीविजन के लिए ‘तलाश’ ,’हम हिंदुस्तानी’, ‘धूप छांव’, ‘रिश्ते’, ‘उजाले’ की ओर जैसे धारावाहिक बनाएं. 1998 में उनकी आखिरी फिल्म’ झूठ बोले कौवा काटे’ थी, जिसमें उन्होंने अपने घर के आसपास रहने वाले कौवे को भी एक अहम किरदार बना दिया था. अपने कुछ एक आखिरी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-

ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों को देखकर रिश्तोऺ की सुंदरता और इंसान की नेकी पर यकीन पुख्ता होता है
ऋषिकेश मुखर्जी
फोटो:Twitter 
अबे इस उम्र में भविष्य के बारे में नहीं सोचता. मैंने अपना काम कर लिया है. सफलता असफलता आती जाती रहती. हर क्रिएटिव लाइफ में उतार- चढ़ाव आते हैं. जब आप विचारों से परिपक्व हो जाते हैं आपका शरीर साथ छोड़ देता है . ऐसा हर खिलाड़ी ,हर डांसर ,हर आर्टिस्ट के साथ होता है .मेरा दिमाग काम करता है शरीर साथ नहीं देता.
ऋषिकेश मुखर्जी

27 अगस्त 2006 को ऋषिकेश मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी फिल्म का किरदार बाबूमोशाय...आज भी जहन की खिड़कियों से झांकता मिलता है.

यह भी पढ़ें: सुरों के बेताज बादशाह मुकेश के वो नगमे जो अमर हो गए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×