ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्यंग्य से समाज को आईना दिखाने वाले कवि माणिक वर्मा नहीं रहे

अपने व्यंग्यों से समाज को आईना दिखाने वाले कवि माणिक वर्मा का मंगलवार को 81 की उम्र में निधन हो गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
कान्हा वंशी को न ठुकराए तो फिर गीत लिखूं, अरे राधा सड़कों पर नहीं आए तो गीत लिखूं... व्यंग्य लिखता हूं, विदूषक ही सही फनकारों. अरे आदमी-आदमी बन जाए तो गीत लिखूं... मुझ को सांपों ने नहीं, आदमी ने काटा है. ये जहर उतर जाए तो गीत लिखूं...
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने व्यंग्यों से समाज को आईना दिखाने वाले कवि माणिक वर्मा का मंगलवार को 81 की उम्र में निधन हो गया. व्यंग्य, कविताएं, दोहे और गजलों से मंचों की शान बढ़ाने वाले माणिक कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मध्य प्रदेश के हरदा में रहने वाले माणिक ने बीमार रहने के बावजूद मंच पर अपना जादू बिखेरना नहीं छोड़ा था. तभी तो मंच संचालक रामरिख मनहर हर वक्त उन्हें याद करते हुए एक दोहा सुनाया करते थे.

सागर मंथन जब हुआ, निकले रत्न अनेक...व्यंग्य समुद्र मथा गया, निकला माणिक एक...

माणिक जनवादी सोच के व्यंग्यकार थे. प्यार, प्रेम, राधा, देश की समस्याएं, भूख, पेट, रोटी, किसान इन सब मुद्दों पर उनके गीत, व्यंग्य और गजलों की दुनिया दीवानी थी. ऐसे ही कुछ जाने-माने व्यंग्यकारों से क्विंट हिंदी ने खास बात-चीत की जो माणिक जी के साथ सालों से जुड़े थे और उनके साथ मंच शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानेमाने कवि हरिओम पंवार जी उन्हें याद करते हुए कहते हैं, 'माणिक जी 50 सालों तक मंच के शहंशाह बनकर जिए. वो विनम्रता की प्रति मूर्ति थे.’

माणिक जी की बेहतरीन कविताओं को याद करते हुए उन्होंने एक कविता सुनाई और कहा कि ये उनकी सिग्नेचर कविताओं में से एक है . माणिक देश में हो रहे चुनावों की जमीनी हकीकत को अपने व्यंग्य में ढालकर लोगों को राजनीति के चेहरे से रूबरू कराते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनिए: मांगीलाल और मैंने

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माणिक वर्मा हिंदी कवि सम्मेलन के प्रसिद्ध और बेजोड़ व्यंग्यकार थे. उनकी जैसी पैनी दृष्टि, सधी हुई भाषा और साहस  बहुत कम लोगों में है. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक युग था माणिक वर्मा. हरिशंकर परसाई और शरद जोशी जैसे बड़े व्यंग्यकार तक माणिक वर्मा जी के प्रशंसक थे. 
संपत सरल

व्यंग्यकार संपत सरल का कहना है कि, छपने-छपाने वाले मंच के कवियों से दूरी बना कर रखते हैं, लेकिन माणिक का व्यक्तिव कुछ ऐसा था कि, बड़ी से बड़ी शख्सियत उनकी प्रतिभा की कायल थी. एक और जो खास बात थी. वो ये, कि उर्दू वाले हिंदी वालों को कम तरजीह देते थे, क्योंकि कंटेंट कमजोर होता है, लेकिन माणिक का कंटेंट इतना पॉवरफुल था कि हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं के लोग उन्हें बुलाते थे. उनकी हाजिर जवाबी और मासूमियत के लोग दीवाने थे. सरल कहते हैं कि चुप रहने वाला आदमी जब माइक पर बोलता था तो उसका अंदाज ही अलग होता था.

इतने सालों में माणिक जी से बड़ा व्यंग्य कवि इस मुल्क में कोई नहीं हुआ. और न आगे कोई और होगा. मध्यप्रदेश से कई बड़े-बड़े लेखक रहे, लेकिन कविता में माणिक से बड़ा और कोई नहीं हुआ. 
सुरेंद्र शर्मा, हास्य कवि

सुरेंद्र शर्मा माणिक जी को याद करते हुए उन्हीं की कविता सुनाते हैं...

कायरता जिन चेहरों का श्रृंगार करती है, उसपर मक्खी तक बैठने से इनकार करती है...

वो कहते हैं कि पर्यावरण पर उनसे अच्छी कविता किसी ने नहीं लिखी. अजकल के अधिकांश कवि मंच पर माणिक वर्मा की कविता सुना-सुना कर बड़े कवियों में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. साधारण से कपड़े पहनने वाले, सरल और विनम्र शख्सियत वाले माणिक बहुत कम बोलते थे. अपने से छोटी उम्र के लोगों को भी सम्मान से पुकारा करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्यंग्यकार माणिक वर्मा की कविता

हरा भरा यह देश तुम्हारी ऐसी तैसी

फिर भी इतने क्लेश तुम्हारी ऐसी तैसी

बंदर तक हैरान तुम्हारी शक्ल देखकर

किसके हो अवशेष तुम्हारी ऐसी तैसी

आजादी लुट गई भांवरों के पड़ते ही

ऐसे पुजे गणेश तुम्हारी ऐसी तैसी

हमें बुढ़ापा मिला जवानी में और तुमको

जब देखो तब फ्रेश तुम्हारी ऐसी तैसी

देश बिके तो बिके ठाठ से कर्जा लेकर

घूमो खूब विदेश तुम्हारी ऐसी तैसी

चंदन लकड़ी होय जले तब चिता तुम्हारी

मरकर भी ये ऐश तुम्हारी ऐसी तैसी

पहले अपने लाल कटाओ सीमाओं पर

फिर देना उपदेश तुम्हारी ऐसी तैसी

खुद रूढ़ी से ग्रस्त विश्व को तुम क्या दोगे

मुक्ति का संदेश तुम्हारी ऐसी तैसी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबीना अदीब सफर कर रहीं थीं, लेकिन माणिक जी के निधन की खबर सुनकर उनकी आवाज और सांसें दोनों ही एक पल के लिए थम गईं. नम आंखों और लड़खड़ाती आवाज के साथ उन्होंने माणिक जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी. शबीना अदीब कहती हैं-

फूल मुरझाता है सुगंध नहीं, आप तो खूशबुओं का दरिया हैं. मौत ने आपके बदन को छुआ है लेकिन आप तो लोगों के दिल में जिंदा हैं

शबीना कहती हैं कि वो अपने छोटों से इतने अपनेपन से मिलते थे कि कभी एहसास ही नहीं होता था कि वो कोई गैर हैं. पूरी दूनिया में माणिक जी हास्य का इतना बड़ा नाम हैं कि कोई और उनकी जगह नहीं ले सकता.

यह भी पढ़ें: हजारी प्रसाद द्विवेदी: एक आलोचक जिन्‍होंने कलम से दुनिया जीत ली

यह भी पढ़ें: पानी की तरह दिल की गहराइयों में उतर जाते हैं सलिल चौधरी के नगमे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×