ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहदी हसन की वो रूहानी आवाज, जो आपके दिल को छू जाती है

80 के दशक के आखिर तक मेहदी हसन की आवाज कानों में रस घोलती रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेहदी हसन ने अपनी रूहानी आवाज में मोहब्बत और दर्द को जो गहराई दी, वो आज भी लोगों के दिलों को छू जाती है. राजस्थान के जयपुर से करीब 107 किलोमीटर दूर ‘लूना’ में मेहदी हसन का जन्म 18 जुलाई को हुआ था. ये 1927 का साल था जब उस घर में मुस्तकबिल के शहंशाह-ए-गजल ने जन्म लिया था. वो महज 6 साल के थे जब बकायदा उनकी मौसिकी की तालीम का आगाज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द ही उन्होंने ठुमरी, ख्याल और दादरा समेत कई रागों में महारत हासिल की. आखों में ख्वाब सजाए ये नौजावन कराची आ गया और काफी मशक्कत के बाद 1952 में पाकिस्तान रेडियो में नौकरी मिली गई. मेहदी हसन ठुमरी के गायक थे ठुमरी ने उन्हें एक नई पहचान दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस वक्त बरकत अली खान, बेगम अख्तर और मुख्तार बेगम की तूती बोलती थी. उस दौर में अपने हुनर से मेहदी हसन ऐसे कामयाब हुए कि सबको पीछे छोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गुलों में रंग भरे वादे-नौबहार चले' वो गजल थी, जिसने रातोंरात मेहदी हसन शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.यहीं से मेहदी हसन की फिल्मी जिंदगी का आगाज हुआ. 60 और 70 के दशक की शायद ही ऐसी कोई बड़ी फिल्म हो, जिसमें मेंहदी हसन का गाना न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

80 के दशक के आखिर तक मेहदी हसन की आवाज कानों में रस घोलती रही. फिर आहिस्ता-आहिस्ता बीमारी ने उन्हें फिल्मों से दूर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महफिलों में गायकी भी सपना बनकर रह गई और सुरों का ये शहंशाह 13 जून 1912 को इस दुनिया को अलविदा कह गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×