जी हां, ‘कबाली’ फिल्म के निर्माताओं से जुड़े सूत्रों की खबरों पर यकीन करें तो हिंदी रीमेक में सुपर स्टार रजनीकांत की जगह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही ‘कबाली’ के निर्माता अब हिंदी रीमेक बनाने की सोच रहे हैं.
दोनों ही एक्टर एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. अमिताभ ने तो यहां तक कहा है कि वे खुद रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं.
रजनीकांत अद्भुत कलाकार हैं. वे वाकई में बॉस हैं. उनके करोड़ों प्रशंसक हैं. हम दोस्त हैं और कई फिल्मों में सह-कलाकार भी रहे हैं. वह बेहद विनम्र इंसान हैं. उनकी सादगी ही उनकी पहचान है और उनका व्यवहार बेमिसाल है. हम सभी जानते हैं कि वे अभिनय की दुनिया के बादशाह हैं.अमिताभ बच्चन
तमिल भाषा में बनी फिल्म ‘कबाली’ को हिंदी में भी डब किया गया था. हालांकि हिंदी डविंग ‘कबाली’ ने तमिल के मुकाबले कम कारोबार किया है. इसी के चलते ‘कबाली’ को हिंदी में बनाने की तैयारी है. अगर ‘कबाली’ हिंदी में बनाई गई तो अमिताभ को कबालीस्वरन के किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)