ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र गिरफ्तार, भ्रष्‍टाचार का केस

जब सीबीआई ने राजेंद्र कुमार से जुड़े दस्‍तावेज हासिल करने के लिए दिल्‍ली सचिवालय पर छापा मारा था, तो बवाल हुआ था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन के रास्‍ते सत्ता पाने वाले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. सीएम के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार समेत 5 अधिकारियों को सीबीआई ने भ्रष्‍टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

सीबीआई ने कहा है कि इन सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीबीआई के प्रवक्‍ता आरके गौड़ ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अधिकारियों के खिलाफ घूस लेने और अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप हैं.

CBI के छापे पर हुआ था बवाल

इससे पहले जब सीबीआई ने राजेंद्र कुमार से जुड़े दस्‍तावेज हासिल करने के लिए दिल्‍ली सचिवालय पर छापा मारा था, तो अच्‍छा-खासा बवाल हुआ था. सीएम केजरीवाल ने सीधे-सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को ‘मनोरोगी’ करार देते हुए उन्‍हें चुनौती दे डाली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×