मानसून सत्र का दूसरा दिन
- अरुणाचल प्रदेश पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया
- पूर्व राष्ट्रपति कलाम के स्मारक की स्थिति पर सवाल के बाद राज्य सभा में हंगामा हुआ
- रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने 27 जुलाई से कलाम मेमोरियल का निर्माण शुरू करने का ऐलान
- गृह राज्यमंत्री किरेण रिजिजू ने वर्षा से होने वाले नुकसान पर सरकार की रिपोर्ट जारी की
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. इसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा बहुमत खो देने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं था.
जब छेद वाली नाव को पानी में चलाएंगे, तो नाव का डूबना तो तय ही है. ऐसे में पानी को दोष देना गलत है.राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोनों राज्यों में टूट गई थी. इस बात पर कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक-आउट कर दिया.
सुप्रिया सुले ने भी उठाया रेप पीड़ितों का मामला
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में 15 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या के मामले को संसद में उठाया.
हमनें निर्भया कांड के बाद तमाम कानून बनाए, बावजूद इसके आज भी घटनाएं नहीं रूक रहीं. अहमदनगर में आज कोई लड़की स्कूल नहीं गई.हमें समाज को संवेंदनशील बनाने की जरूरत है. 14 साल की लड़की की पुलिस में 2 दिन तक रिपोर्ट नहीं हुई, इस संबंध में एसपी तो ध्यान दे देता है लेकिन हमें उस आखिरी हवलदार को ऐसी घटनाओं के लिए संवेदनशील बनाने की जरूरत है. आज हमारे समाज को मिलजुलकर चिंतन करना होगा.सुप्रिया सुले, सांसद, बारामती
कांग्रेस ने किया वॉक आउट
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सरकार पर अरूणाचल में अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया गया. जिस पर राजनाथ के दिए जवाब के चलते कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया है. राजनाथ ने कहा था कि इस देश के इतिहास में कांग्रेस से ज्यादा सरकारें किसी ने अस्थिर नहीं की.
रंजीत रंजन ने उठाया रेप का मुद्दा
बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने हरियाणा रेप केस सहित बुलंदशहर और महाराष्ट्र रेप केस का मुद्दा सदन में उठाया.