ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरिस में आतंकी हमला, पुलिस चीफ और उनकी पत्नी की हत्या

आतंकी संगठन आईएसआईएस की न्यूज एजेंसी ने बताया कि हमले के पीछे उसकी का हाथ है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेरिस के उपनगर मैग्नाविले में सोमवार को एक फ्रेंच पुलिस चीफ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं आॅफिसर के घर के अंदर उनकी पत्नी मृत पाई गई हैं.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की न्यूज एजेंसी अमाक के मुताबिक, हत्याएं आईएसआईएस के ही हमलावरों ने की हैं. अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है.

42 साल के पुलिस कमांडर की हत्या कर हमलावर घर में छुप गया था. बाद में स्पेशल पुलिस ने हत्यारे को मार गिराया. पुलिस ने कार्रवाई करके एक 3 साल के बच्चे को घर से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने दंपत्ति पर हमला करने से पहले ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाया था.

गृह मंत्रालय के अधिकारी फिलहाल घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं. वहीं एक न्यायिक अधिकारी के अनुसार, जांच एंटी-टेरेरिज्म यूनिट को सौंपी गई है.

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने एक पुलिस स्टेशन डिप्टी चीफ और उसकी पत्नी की ले मुरेक्स शहर में हत्या कर दी है. 
अमाक एजेंसी के सूत्र 

यदि यह बात सच साबित हो जाती है कि आईएसआईएस हमलों के लिए जिम्मेदार है, तो यह नवम्बर के हमलों के बाद पहला हमला होगा.

गौरतलब है कि नवंबर के हमले में 130 लोग मारे गए थे, जिसके बाद सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी थी.

(राॅयटर्स के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×