ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्‍मीर मुद्दे को फेसबुक-ट्विटर के जरिए सुलगाने में जुटा पाक

सोशल मीडिया पर 8 से 14 जुलाई के बीच आई 1.26 लाख प्रतिक्रियाओं में 45% अज्ञात स्थानों से आई थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्‍मू-कश्‍मीर में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्‍तान सोशल मीडिया के जरिए भी भारत पर वार कर रहा है.

बुरहान वानी मामले पर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं में से आधा से ज्यादा अज्ञात जगहों से पोस्टें आई थीं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत पोस्टों के जरिए कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई.

सोशल मीडिया पर आई अज्ञात प्रतिक्रियाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. अनुमान है कि इसके जरिए पाकिस्तान भारत पर साइबर युद्ध छेड़ने की कोशिश कर रहा है.

ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर 8 से 14 जुलाई के बीच आई 1.26 लाख प्रतिक्रियाओं में 45% मतलब 54,285 अज्ञात स्थानों से आई थीं. वहीं 40% भारत से और 8% पाकिस्तान से आई थीं.

बुरहान वानी की मौत के बाद #BurhanWani, #Pakistanstandswithkashmir जैसे हैशटेग ट्रेंड करने लगे थे. बुरहान वानी ने सोशल मीडिया का उपयोग कर घाटी में आतंकवाद की जड़ें जमाने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर वो कुछ लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गया था.

स्रोत: http://timesofindia.indiatimes.com

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×