मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कन्नड़ अभिनेत्री Chethana Raj की कथित प्लास्टिक सर्जरी से मौत, क्या ये संभव है?

कन्नड़ अभिनेत्री Chethana Raj की कथित प्लास्टिक सर्जरी से मौत, क्या ये संभव है?

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज की मौत, प्लास्टिक सर्जरी के दौरान लापरवाही का आरोप

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chethana Raj|कन्नड़ टीवी अभिनेत्री की मौत, डॉक्टर पर प्लास्टिक सर्जरी के दौरान लापरवाही का आरोप</p></div>
i

Chethana Raj|कन्नड़ टीवी अभिनेत्री की मौत, डॉक्टर पर प्लास्टिक सर्जरी के दौरान लापरवाही का आरोप

(फोटो: Instagram/फिट हिंदी)

advertisement

कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री चेतना राज का सोमवार, 16 मई को बेंगलुरु के एक अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रिया के बाद निधन हो गया.

21 वर्षीय टीवी अभिनेत्री को कथित तौर पर 16 मई को "फैट फ्री सर्जरी" के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, शाम को, कथित तौर पर उनकी तबीयत खराब हो गई, उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया.

अभिनेत्री के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतना ने अपने माता-पिता को सर्जरी के बारे में सूचित नहीं किया था.

क्या सर्जरी के दौरान जानलेवा गलतियां आम है? यदि आपकी सर्जरी हो रही है तो क्या आपको कोई विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है? ये जानने के लिए फिट हिंदी ने विशेषज्ञों से बात की.

क्या लिपोसक्शन या प्लास्टिक सर्जरी के दौरान जटिलताएं आम हैं?

मणिपाल हॉस्पिटल में कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन डॉ किरणमय सारंगी कहते हैं, “फैट फ्री नाम की कोई सर्जरी नहीं होती है. लिपोसक्शन सर्जरी होती है, जिसमें शरीर के जिद्दी फैट को सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है. ये वजन घटाने का कोई उपाय नहीं है बल्कि बॉडी कॉन्टूरिंग प्रक्रिया है. आजकल लिपोसक्शन का चलन केवल फिल्म या टेलीविजन से संबंधित लोगों तक सीमित नहीं रह गया है”.

“लिपोसक्शन बहुत ही सेफ सर्जरी होती है. आमतौर पर इसमें कोई समस्या नहीं होती है पर कभी-कभी इसमें ऐसा भी होता है फैट एम्बोलिज्म (Fat embolism) यानी की फैट के छोटे-छोटे माइक्रो ग्रैन्यूल्स ब्लड स्ट्रीम में जा कर धमनियों को ब्लॉक कर दे सकते हैं. फिर वो चाहे हार्ट धमनियां हों या लंग धमनियां. जिसकी वजह से रेस्पिरेटरी फेलियर या कार्डियक फेलियर हो सकता है”.
डॉ किरणमय सारंगी, कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली

"लिपोसक्शन बहुत ही सुरक्षित और सबसे ज्यादा की जाने वाली सर्जरी में से एक है. अगर कोई प्रशिक्षित डॉक्टर अच्छे हॉस्पिटल में, जहां सारी इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध हो ये सर्जरी करे तो चिंता की कोई जरूरत नहीं है. वहीं कई बार छोटे सेंटर में ऐसी समस्याएं आ सकती है" ये कहना है फोर्टिस मेमोरीयल रीसर्च इन्स्टिटूट के प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्तिव सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट, डॉ अधीश्वर शर्मा का.

सर्जरी से पहले डॉक्टर क्या सावधानियां बरतते हैं ?

सर्जरी से पहले, डॉक्टर मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और वर्तमान स्थिति की गहन जांच करते हैं. साथ ही ये पता करने की कोशिश की जाती है कि मरीज एनेस्थीसिया के लिए फिट है या नहीं? उनके ब्लड शुगर, उनके ब्लड प्रेशर का परीक्षण किया जाता हैं, और यदि ये बेस लाइन से ऊपर/नीचे होते हैं तो जांच के एक भाग के रूप में एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) या इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (ईईजी) कर सकते हैं.

एक ईसीजी मरीज के दिल और विद्युत गतिविधि (electrical activity) की जांच करने में मदद करेगा, और ईईजी हमें उनकी मस्तिष्क गतिविधि को समझने में मदद करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इमरजेंसी सर्जरी को छोड़ कर बाकी सर्जरी प्लान कर के बनाई जाती है. इसलिए अगर प्लान की गयी सर्जरी के लिए मरीज फिट नहीं हो तो सर्जरी नहीं करनी चाहिए या सर्जरी के लिए मरीज को अच्छी तरह से मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार करना चाहिए.
डॉ किरणमय सारंगी, कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली

कब ऐसी सर्जरी नहीं करनी या करानी चाहिए?

अगर किसी तरह की गंभीर बीमारी का शिकार हों जिसकी वजह से एनेस्थीसिया या दूसरी दवा नुकसान पहुंचा सकती हो या सर्जरी के बाद रिकवरी में दिक्कत आने की आशंका हो.

ज्यादा बुजुर्ग या बच्चों को नहीं करनी चाहिए.

डॉक्टर या हॉस्पिटल के बारे में पूरी जांच पड़ताल किए बिना नहीं करानी चाहिए.

"भारत में प्लास्टिक सर्जरी इंडस्ट्री वेल रेगुलेटेड नहीं है. इसलिए मरीज को सर्जरी से पहले अच्छी तरह से डॉक्टर और हॉस्पिटल के बारे में पता लगना चाहिए. आजकल प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर अंट्रेंड लोग मरीजों को परेशान कर रहे हैं. जिसकी वजह से दुखद हादसे होते हैं."
डॉ अधीश्वर शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्तिव सर्जरी, फोर्टिस मेमोरीयल रीसर्च इन्स्टिटूट, गुरुग्राम
हर सर्जरी को गंभीरता से लेना चाहिए. चाहे वो लोकल एनेस्थीसिया वाली हो या जेनरल एनेस्थीसिया वाली हो. हर सर्जरी को दिशानिर्देश के अनुसार ही करना या कराना चाहिए.

सर्जरी से पहले मरीजों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

सर्जरी से पहले, रोगी को खाली पेट रहने के लिए डॉक्टर द्वारा कहा जाता है. अगर उन्होंने कुछ खाया है, तो उन्हें प्रक्रिया से कम से कम 4-8 घंटे पहले इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ठीक होने के दौरान, मरीज को उल्टी हो सकती है और हो सकता हो कि मरीज उस समय एनेस्थीसिया के असर के कारण बेहोश हो, तो उल्टी उनके फेफड़ों में वापस जा सकती है और जिसकी वजह से उनका दम भी घुट सकता है.

यदि रोगी इंसुलिन पर है, तो उन्हें इंसुलिन की सुबह की खुराक छोड़ने के लिए कहा जाता है. यदि वे ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं, तो उन्हें अपनी दवा खाली पेट लेनी चाहिए.

सभी सावधानियों और सुरक्षा के बावजूद, क्या सर्जरी के दौरान या बाद में चीजें गलत हो सकती हैं?

"हां, सावधानियों बावजूद चीजें गलत हो सकती हैं. इन मामलों में पूर्ण सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. यह 1000 में से 1 या 2000 मामलों में 1 के साथ सकता है, हर सावधानी और सुरक्षा के बावजूद चीजें गलत हो सकती हैं" ये कहना है, डॉ आर गोपीनाथ, सीनियर कंसल्टेंट एंड रेटायअर्ड प्रोफेसर ऑफ प्लास्टिक सर्जरी, मद्रास मेडिकल कॉलेज.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT