मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉन्ग-कोविड का खतरा महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा: स्टडी

लॉन्ग-कोविड का खतरा महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा: स्टडी

उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाली महिलाओं में पुरुषों की तुलना में लॉन्ग-कोविड की संभावना अधिक होती है.

शिवानी माहेश्वरी
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Long Covid: मोटापा भी एक वजह हो सकती है लॉन्ग कोविड की.</p></div>
i

Long Covid: मोटापा भी एक वजह हो सकती है लॉन्ग कोविड की.

(फोटो: iStock/फिट हिन्दी)

advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (UEA) की एक नई स्टडी से पता चलता है कि उच्च बॉडी मास इंडेक्स (BMI) वाली महिलाओं में लॉन्ग-कोविड होने की संभावना अधिक होती है. स्टडी में यह भी कहा गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इसकी आशंका अधिक होती है.

यह क्या है?

जब कोविड-19 के लक्षण 12 सप्ताह से अधिक समय तक बने रहते हैं, तो एक जटिल स्थिति विकसित होती है, जिसके लक्षण हैं:

  • सांस फूलना

  • खांसी

  • सिरदर्द

  • अत्यधिक थकान

  • सीने में दर्द

अन्य लक्षणों में सीने में जकड़न, ब्रेन फॉग, इन्सोम्निया, चक्कर आना, जोड़ों में दर्द, डिप्रेशन और एंग्जायटी, टिनाइटस, भूख न लगना, सिरदर्द, और स्मेल और टेस्ट में परिवर्तन शामिल हो सकते हैं.

महत्वपूर्ण आंकड़े

  • 1,487 प्रतिभागियों में से, 774 ने लॉन्ग कोविड के कम से कम एक लक्षण का अनुभव किया.

  • महामारी के पहले वर्ष के दौरान इंग्लैंड के पूर्व में COVID के लिए सकारात्मक (positive) परीक्षण करने वाले सर्वे के आधे से अधिक उत्तरदाताओं ने लॉन्ग कोविड के लक्षणों की रिपोर्ट की.

  • जिन लोगों में लॉन्ग कोविड के लक्षण नहीं थे, उनकी तुलना में लॉन्ग कोविड वाले लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने की संभावना तीन गुना अधिक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टडी में क्या कहा गया?

"ये सभी लोग कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले के महीनों में संक्रमित हुए थे और वे कई नए लक्षणों से पीड़ित थे, जो कोविड संक्रमण से पहले मौजूद नहीं थे," UEA के नॉर्विच मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर वैसिलियोस वासिलीउ (Vassilios Vassiliou) ने कहा.

प्रोफेसर वैसिलियोस वासिलीउ कहते हैं कि अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन में 20 लाख से अधिक लोग लॉन्ग कोविड से पीड़ित थे और यह लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित करता है.

आगे क्या होगा?

यह स्टडी देशों को ऐसे हेल्थकेयर तैयार करने की तरफ ले जाने का पहला कदम हो सकता है, जो लंबे समय तक COVID रोगियों की देखभाल कर सकता है.

वासिलीउ ने कहा, "हमने यह भी पाया कि लॉन्ग कोविड वाले लोगों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने की संभावना उन लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक थी, जिनमें लॉन्ग कोविड के लक्षण नहीं थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT