Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: आर्थिक बजट पेश, अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

Top 10 News: आर्थिक बजट पेश, अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस, सीपीआई समेत अन्य राजनैतिक पार्टियों और संगठनों ने बजट की निंदा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: आर्थिक बजट पेश, अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर</p></div>
i

Top 10 News: आर्थिक बजट पेश, अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

(Photo: Al

advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में बजट 2023-24 पेश किया. यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था. दूसरी तरफ विपक्ष ने दावा किया है कि यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है. गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.

आज की टॉप 10 खबरों में बजट की महत्वपूर्ण बातें आपको बातएंगे, बजट के बीच बाकी अहम खबरें जैसे धनबाद में लगी आग का क्या अपडेट है? पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जेल से रिहाई से जुड़ी अपडेट समेत सभी अहम खबरें आपको बतातें हैं.

1. वित्तीय बजट पेश- क्या सस्ता, क्या महंगा? 

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट (Union Budget 2023) पेश किया है. सरकार ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें 7 लाख रुपये तक आय वाले लोगों को टैक्स से छूट दी गई है. इसके अलावा कई चीजें सस्ती और कई चीजें महंगी हुई हैं.

इस स्टोरी में पढ़ें कि इस बजट में किन चीजों के दाम घटे और किन चीजों के दाम बढ़ें? क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

निर्मला सितारमण ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य भी तय किया गया है. बजट 2023 में स्वास्थ्य को क्या मिला? यह जानने के लिए पढ़िए यह स्टोरी

वित्तमंत्री के पिटारे से शिक्षा, नौकरी और महिलाओं के लिए क्या निकला पढ़िए इस स्टोरी में.

2. इनकम टैक्स में बजट पर कितनी राहत?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब पर वेतनशुदा मीडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी है. यानी अब आपको 7 लाख की कमाई तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

अगर आपकी कमाई 0-3 लाख है, तो इसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3-6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, 6-9 लाख की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 9-12 लाख की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा और 12-15 लाख की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा. वहीं, 15 लाख रुपए से अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

 इनकम टैक्स में बजट पर कितनी राहत है इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़िए यह स्टोरी.

3. बजट पर विपक्ष का क्या रिएक्शन? 

भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस पार्टी, सीपीआई समेत अन्य राजनैतिक पार्टियों और संगठनों ने इस बजट की निंदा की है. भारतीय किसान यूनियन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि, "मुजफ्फरनगर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आज धरने का पांचवा दिन था और किसान सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट से आस लगाये हुए थे कि कुछ न कुछ ऐसा होगा जो किसान हितों के लिए लाभदायी साबित होगा, लेकिन किसान के हाथ कुछ नहीं आया."

अमृतकाल का यह बजट किसानों को ऋणकाल से अंधकारकाल में ले जाने वाला है. सरकार ने अपने बजट पर पूर्व में भी कई वायदे किसानों के साथ किए हैं, लेकिन योजना को लाने के बाद धरातल पर कोई भी लाभ किसानों को नहीं पहुंचा है,"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को 2023-24 के केंद्रीय बजट को "घोषणाओं में बड़ी और डिलीवरी में कमी" करार दिया और उन्होंने बीजेपी सरकार पर आम आदमी के जीवन को कठिन बनाने का आरोप लगाया.

नरेंद्र मोदी सरकार पर आटा, दाल, दूध और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर देश को "लूटने" का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि बजट इस बात का सबूत है कि लोग "बीजेपी में लगातार विश्वास खो रहे हैं."

बाकी अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस बजट पर क्या रिएक्शन दिया है. यह डिटेल में पढ़ने के लिए इस स्टोरी पर क्लिक करें.

बजट में कौन सी नई योजनाएं हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. सिद्दीकी कप्पन गुरुवार को आएंगे जेल से बाहर

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिद्दीक कप्पन के खिलाफ यूएपीए (UAPA) केस में जमानत दिए जाने के चार महीने बाद, गुरुवार सुबह उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद है.

लखनऊ की एक सत्र अदालत ने बुधवार को उनके जमानत बांड को स्वीकार कर लिया और उनकी रिहाई के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए.

लाइवलॉ की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने अधीक्षक, जिला जेल, लखनऊ को निर्देश दिया है कि यदि कप्पन किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो कप्पन को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया जाए.

इससे पहले...दिसंबर, 2022 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें पीएमएलए मामले में जमानत दी थी, जिसके संबंध में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के जमानत आदेश के ठीक बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया था कि उसके सह-अभियुक्त के बैंक खाते में 5 हजार रुपए के हस्तांतरण को छोड़कर, कोई अन्य लेनदेन नहीं था, जिसे कप्पन के खिलाफ आरोपित किया जा सके.

5. पाकिस्तान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हुई 

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बुधवार, 1 फरवरी को 100 से ज्यादा हो गई. मलबे के नीचे से और शव बरामद किए गए थे. पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार को हुए हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मीडिया आउटलेट्स को बताया कि मस्जिद में दोपहर की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे, तभी सामने की पंक्ति में खड़े आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के भीतरी प्रांगण में अपनी बनियान में विस्फोट कर लिया.

विस्फोट के कारण एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिससे मस्जिद की छत गिर गई.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीटीपी ने बाद में खुद को हमले से अलग कर लिया, लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों ने संकेत दिया कि यह प्रतिबंधित समूह के कुछ स्थानीय गुट की करतूत हो सकती है.

6. झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में लगी आग का स्वत: संज्ञान लिया

झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार, 1 फरवरी को धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग पर स्वत: संज्ञान लिया. जिसमें 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और न्यायमूर्ति दीपक रोशन की खंडपीठ ने घटना के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.

पीटीआई ने रिपोर्ट किया था कि धनबाद के जोरफाटक इलाके में आशीर्वाद टॉवर में आग लग गई. जोरफाटक कथित तौर पर राज्य की राजधानी रांची से लगभग 160 किमी दूर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और ट्वीट किया, "धनबाद में आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."

7. कश्मीर स्की रिजॉर्ट में घातक हिमस्खलन से 2 पोलिश नागरिकों की मौत

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में बुधवार, 1 फरवरी को एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट में आए भीषण हिमस्खलन में दो पोलिश नागरिकों की जान चली गई और 19 अन्य को बचा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि बुधवार 01 फरवरी की दोपहर अफरवत चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल के दृश्यों से पर्यटकों में दहशत दिखाई दी.

पुलिस ने कहा, "गुलमर्ग हिमस्खलन में बचाव अभियान जारी है, बारामूला पुलिस की टीम अन्य लोगों के साथ काम पर है. अब तक 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. 2 विदेशी नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें मेडिको लीगल प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है."

8. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी निलंबित

ओडिशा पुलिस ने बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास के निजी सुरक्षा अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। कुछ दिनों पहले दास को एक ASI ने गोली मार दी थी और उनकी मौत हो गई थी.

ब्रजराजनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार स्वैन और गांधी चौक पुलिस चौकी प्रभारी शशिभूषण पोधा को भी निलंबित कर दिया गया है.

नब कुमार दास की मौत के बाद मंगलवार को नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने एक झारसुगुड़ा पुलिस अधीक्षक और ब्रजराजनगर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया था.

61 वर्षीय दास की रविवार, 29 जनवरी को उड़ीसा के झारसुगुडा के ब्रजराजनगर इलाके में गोपाल दास नामक एक सहायक उप-निरीक्षक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दास झारसुगुडा से तीन बार विधान सभा (विधायक) रहे और नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे.

9. हिंडनबर्ग के आरोपों के बीच गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

भारतीय टाइकून गौतम अडानी के ग्रुप के शेयरों में बुधवार को फिर से गिरावट आई. यू.एस. शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट के चलते उनकी कंपनियों में $86 बिलियन की गिरावट आई है जिसके साथ ही अरबपति गौतम अडानी ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना खिताब खो दिया है.

बुधवार के स्टॉक लॉस में अडानी को फोर्ब्स की समृद्ध सूची में $75.1 बिलियन की अनुमानित निवल संपत्ति के साथ अडानी 15वें स्थान पर आ गए. वह अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RELI.NS) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से नीचे है, जो $83.7 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर है.

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की आलोचनात्मक रिपोर्ट से पहले, अडानी तीसरे स्थान पर थे.

10. 'भारत में भी नमाज के दौरान नमाजियों पर हमले नहीं': मस्जिद हमले के बाद पाक मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को पेशावर में एक मस्जिद के अंदर घातक आत्मघाती बम विस्फोट पर बोलते हुए कहा कि भारत में भी नमाज के दौरान नमाजी नहीं मारे गए हैं.

पाकिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमले में 100 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए है.

नेशनल असेंबली में हमले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, आसिफ ने कहा, "भारत या इजराइल में भी प्रार्थना के दौरान नमाजी नहीं मारे गए, लेकिन यह पाकिस्तान में हुआ."

धमाका सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मस्जिद के सेंट्रल हॉल में हुआ.

न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता का आह्वान करते हुए मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के लिए अपने घर को व्यवस्थित करने का समय आ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT