Top 10 News: सिसोदिया की CBI कोर्ट में पेशी आज, WPL का होगा आगाज

Today's Top 10 News: UNHRC में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, "जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा".

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News:मनीष सिसोदिया की CBI कोर्ट में पेशी,विमेंस प्रीमियर लीग का होगा आगाज</p></div>
i

Top 10 News:मनीष सिसोदिया की CBI कोर्ट में पेशी,विमेंस प्रीमियर लीग का होगा आगाज

(फोटो: क्विंट)

advertisement

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शनिवार दोपहर 2 बजे CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज शनिवार को मुंबई में होगा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को आईना दिखाया है.

1. Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया की CBI कोर्ट में पेशी, ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शनिवार दोपहर 2 बजे CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा. 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो शनिवार, 4 मार्च को पूरी हो रही है.

वहीं शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है. जिसपर शनिवार को सुनवाई हो सकती है. इससे पहले उन्होंने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन SC ने उनकी याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था.

2. UNHRC में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, "जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा"

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को आईना दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसपर भारत ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

UNHRC में बोलते हुए भारत की प्रतिनिधि सीमा पूजानी ने कहा, "पाकिस्तान की आबादी अपने जीवन, आजीविका और स्वतंत्रता के लिए लड़ रही है, लेकिन भारत के प्रति पाकिस्तान का जुनून गलत प्राथमिकताओं का संकेत है. मैं पाकिस्तान के नेतृत्व और अधिकारियों को सलाह देती हूं कि वे निराधार प्रचार के बजाय अपनी ऊर्जा जनता के हित में काम करने में लगाएं."

कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है.

3. WPL: विमेंस प्रीमियर लीग का आज होगा आगाज, मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज शनिवार को मुंबई में होगा. IPL की तर्ज पर विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. इस टी20 लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हाल में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 87 महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी. लीग के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग में 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी परफॉर्म करते नजर आएंगी. हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही WPL का एंथम 'ये तो बस शुरुआत है' भी रिलीज किया जाएगा.

4. WPL के पहले मुकाबले में गुजरात और मुंबई में होगी भिड़ंत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

लीग का पहला मैच गुजरात जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी के हाथ में है जबकि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) संभालेंगी.

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक

गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल

5. IND vs AUS: इंदौर की पिच को ICC ने बताया खराब, तीन डिमेरिट अंक दिए

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर की पिच पर सवाल उठाते हुए इसे खराब करार दिया है. ICC ने इंदौर पिच को 'खराब' (Poor) रेटिंग दी है. यह रेटिंग आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत दी गई है. इसके साथ ही मैच रेफरी की रिपोर्ट के बाद इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम को तीन डीमैरिट पॉइंट भी दिए गए हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया. 15 सेशन का खेल 7 सेशन ही चल सका. मैच में 31 विकेट गिरे, जिनमें से 26 स्पिनर्स ने लिए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत 17 मार्च तक बढ़ाई गई

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत की अवधि शुक्रवार को 17 मार्च तक बढ़ा दी. इस बीच असम सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने पवन खेड़ा की याचिका का जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है. दोनों राज्यों ने खेड़ा की याचिका का विरोध किया है. असम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान देश को नीचा दिखाने और अस्थिर करने की व्यापक साजिश का हिस्सा है.

7. कर्नाटक: BJP विधायक के लिए बेटा घूस लेते गिरफ्तार, घर पर मिलीं नोटों की गड्डियां

कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की इमेज पर डेंट पड़ सकता है. पार्टी के विधायक मदल विरुपाक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa) के बेटे को पहले पिता के ऑफिस में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया और उसके बाद आवास की तलाशी लिए जाने पर 6.10 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया. मदल विरुपाक्षप्पा को मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

प्रशांत मदल को अपने पिता के ऑफिस में रिश्वत लेते पकड़ा गया था.उसे पकड़ने वाले लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने आरोप लगाया है कि प्रशांत मदल अपने पिता के लिए रिश्वत ले रहा था. मामला सामने आने के बाद मदल विरुपाक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

8. छत्तीसगढ़: पूजा स्थल पर पार्टी का झंडा लगाने पर विवाद,ASP सहित 16 पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा जिले में पूजा स्थल पर पार्टी का झंटा हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया. आरोप है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला किया, जिसमें एएसपी मनीषा ठाकुर समेत 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Ales Bialiatski: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को 10 साल की जेल की सजा

बेलारूस (Belarus) की एक अदालत ने वर्ष 2022 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजे गए मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है. एलेस को विरोध प्रदर्शनों और अन्य अपराधों के वित्तपोषण के लिए दोषी पाया गया है.  अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने इस पर सवाल उठाते हुए बालियात्स्की को तुरंत रिहा करने की मांग की है.

10. China: जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर लगेगी मुहर? ‘Two Sessions’ बैठक पर सबकी नजर

चीन में शनिवार, 4 मार्च को वार्षिक विधायी बैठक का आयोजन हो रहा है. इसके लिए हजारों प्रतिनिधि बीजिंग पहुंचे हैं. इस संसदीय बैठक को "दो सत्र/ टू सेशंस" के रूप में जाना जाता है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो, इस बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर मुहर लगी है.

14वें एनपीसी के दौरान चीनी राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगने की उम्मीद है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में ही पार्टी कांग्रेस ने शी जिनपिंग को अन्य दो सबसे महत्वपूर्ण पद- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और सेना के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT