मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP List: कंगना, अरुण गोविल से जिंदल तक ने किया सरप्राइज, इन दिग्गजों का कटा टिकट

BJP List: कंगना, अरुण गोविल से जिंदल तक ने किया सरप्राइज, इन दिग्गजों का कटा टिकट

Lok Sabha Election: 10 ऐसे लोग जिनकी उम्मीदवारी ने सभी को चौंकाया, तो वहीं 10 ऐसे दिग्गज जिनका कटा टिकट.

प्रतीक वाघमारे
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP List: कंगना, अरुण गोविल से जिंदल तक ने किया सरप्राइज, इन दिग्गजों का कटा टिकट</p></div>
i

BJP List: कंगना, अरुण गोविल से जिंदल तक ने किया सरप्राइज, इन दिग्गजों का कटा टिकट

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बीजेपी (BJP) ने आम चुनाव 2024 के लिए 543 लोक सभा सीटों में से 405 सीटों पर अपने उम्मीदवारों (BJP List of Candidates) का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने कई नए चेहरों को टिकट दिया है, रामायण टीवी सीरियल के अरुण गोविल (Arun Govil) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे कुछ नामों ने आश्चर्यचकित किया है. वहीं कई दिग्गज ऐसे भी हैं जिनका टिकट कट चुका है. इसमें प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur), वरुण गांधी (Varun Gandhi) का नाम शामिल है.

चलिए आपको बताते हें 10 ऐसे लोगों के बारे में जिनकी उम्मीदवारी ने सभी को चौंकाया, तो वहीं 10 ऐसे दिग्गज जिनका कटा टिकट.

10 नए और चौंकाने वाले नाम

1) कंगना रनौत

हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट मिला है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना खुले तौर पर बीजेपी, खासकर पीएम मोदी के पक्ष में बयान देती नजर आई हैं. यही नहीं कंगना बीजेपी-आरएसएस के हिदुत्व के एजेंडे की भी बड़ी समर्थक हैं. कंगना के बयानों में ऐसा देखा जा सकता है. वहीं मंडी से फिलहाल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं, अगर कांग्रेस उन्हें इसी सीट से टिकट देती है तो कंगना प्रतिभा सिंह को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

कंगना रनौत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

(फोटो- X)

2) बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली से इस बार बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. युवा नेता बांसुरी स्वराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की बेटी हैं. वो सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं और उन्हें वकालत में 15 साल का अनुभव है. साल 2023 में दिल्ली बीजेपी के लीगल सेल का उन्हें सह-संयोजक बनाया गया था.

3) अरुण गोविल

प्रसिद्ध टीवी सीरीयल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट देकर बीजेपी ने सभी को चौंकाया है. 2014 में भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले राजेंद्र अग्रवाल को 2019 के चुनाव में इसी सीट से बीएसपी के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी, अग्रवाल चुनाव जीते तो थे लेकिन आधा पर्सेंट से भी मार्जिन से उनकी जीत हुई थी ऐसे में माना जा रहा है कि मेरठ से अरुण गोविल को टिकट देकर बीजेपी ने एक बार फिर यहां से अपनी जीत पक्की कर ली है.

साल 2021 में अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हुए थे. 

फोटो- X/@BJP4India

4) अभिजीत गंगोपाध्याय

पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय बंगाल के तामलुक से चुनाव लड़ेंगे. ये हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. मई 2018 से हाई कोर्ट के जज बने जस्टिस गंगोपाध्याय कभी बड़ी बेंचों के आदेशों की अनदेखी करके तो कभी न्यूज चैनलों को इंटरव्यू देकर विवादों में रहे हैं. बंगाल के कथित शिक्षा घोटाले को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार के साथ उनका टकराव लगभग पिछले 2 सालों से होता आ रहा है. यहां क्लिक कर उनके बारे में डीटेल में पढ़ सकते हैं.

5) अतुल गर्ग

गाजियाबाद से वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है. गर्ग गाजियाबाद से विधायक हैं. हालांकि गर्ग के सामने कोई बड़ी चुनौती होगी, ऐसा कुछ नजर नहीं आता क्योंकि गाजियाबाद बीजेपी का गढ़ ही माना जाता है. बता दें कि अब तक इस सीट से विपक्षी दलों ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6) अन्नामलाई

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई ने 2019 में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर 2020 में बीजेपी जॉइन की थी. महज एक साल बाद उन्हें तमिलनाडु बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तब 37 वर्षीय अन्नामलाई सबसे कम उम्र के बीजेपी अध्यक्ष थे. कोयंबटूर लंबे समय से लेफ्ट का गढ़ रहा है हालांकि बीजेपी भी दो बार - 1998 और 1999 में इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी.

7) तमिलिसाई सुंदरराजन

तेलंगाना और पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई दक्षिण सीट से मैदान में चुनावी उतारा गया है. इन्होंने हाल ही में राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. सुंदरराजन तमिलनाडु बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष कुमारी आनंदन की बेटी हैं. वह तीन बार तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि तीनों बार वो हार गई थीं. 

8) यदुवीर वाडियार

बीजेपी ने राजघरानों के वंशजो को भी टिकट दिया है जिसमें यदुवीर वाडियार का नाम शामिल हैं. गोद लिए गए यदुवीर मैसूर के वाडियार राजवंश के राजा हैं. 27वें राजा बनने के बाद उनके नाम के आगे कृष्णदत्त चामराज वाडियार जुड़ गया है. वह मैसूर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार

(फोटो- इंस्टा/@ykcwadiyar)

9) सीएन मंजूनाथ

बीजेपी ने कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सीएन मंजूनाथ को टिकट दिया है. सीएन मंजूनाथ पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के दामाद हैं और उनकी शादी देवगौड़ा परिवार की बेटी अनसूया से हुई है. डॉ. सीएन मंजूनाथ 17 साल तक राज्य सरकार के श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के चीफ थे. वह इस साल जनवरी में रिटायर हुए हैं. इसी सीट से कांग्रेस ने राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को चुनावी मैदान में उतारा है, डीके सुरेश इस सीट से भारी मतों से जीतते आए हैं.

10) नवीन जिंदल

कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए, उन्हें बीजेपी में शामिल होते ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र से टिकट मिला. नवीन जिंदल हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 2 बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं. 2004 और 2009 में वह चुनाव जीते थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी से चुनाव हार गए थे. 2019 में भी नवीन जिंदल कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाले थे लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर इनकार कर दिया था.

10 नाम जिनका टिकट कटा 

1) मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट कट चुका है. हालांकि ये भी माना जा रहा है केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को दिल्ली विधानसभा के लिए पार्टी टिकट दे सकती है.

2) प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 

पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा का भी टिकट कटा है. इनकी जगह कलमजीत सहरावत को टिकट दिया है. कलमजीत सहरावत दिल्ली बीजेपी की महासचिव हैं. प्रवेश वर्मा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीते थे. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम रह चुके हैं. कई राजनीतिक जानकारों का मनना है कि बयानबाजी के चलते या फिर उन्हें प्रदेश की राजनीति में लाने के लिए वर्मा का टिकट कटा है.

3) डॉक्टर हर्षवर्धन

चांदनी चौक से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन का टिकट भी कटा है. इनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है. इसके बाद डॉ हर्षवर्धन ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि हो सकता है कि आने वाले चुनाव में उनके कमजोर पर्फोर्मेंस की संभावना के चलते उनका टिकट कटा है. इस बारे में अधिक जानने के लिए क्विंट हिंदी की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.

4) हंसराज हंस

दिल्ली के 7 सांसदों में से 6 सांसदों का टिकट कटा है इसी में हंसराज हंस का नाम भी शामिल हैं. प्रसिद्ध गायक हंसराज उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हैं लेकिन इस बार इनकी जगह योगेंद्र चंदोलिया मैदान में होंगे. 

5) रमेश बिधूड़ी

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट भी काटा गया है. इनकी जगह पार्टी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया. दरअसल सितंबर 2023 में बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ विवाद बयान दिया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.

6) वरुण गांधी

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट भी कट गया है. इनकी जगह जितिन प्रसाद को टिकट मिला है. हालांकि वरुण गांधी के टिकट कटने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थी. इसकी वजह भी उनके द्वारा दिए गए बयान हैं. पिछले साल योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए वरुण गांधी ने लोगों को सलाह दी थी कि 'वे आस-पास के साधुओं को परेशान न करें क्योंकि कोई नहीं जानता कि महाराज जी कब मुख्यमंत्री बन जाएंगे.' वहीं सितंबर 2023 में उन्होंने एक मरीज की मौत के बाद अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने पर यूपी सरकार पर सवाल उठाए थे.

7) प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी रहीं प्रज्ञा कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं.   

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

फोटो- X

8) वीके सिंह

गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह का टिकट कटा है. हालांकि टिकट कटने से एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि 'यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं.'

9) अश्विनी चौबे

बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कटा है. इनकी जगह मिथलेश तिवारी को मौका दिया गया है.

10) गौतम गंभीर

दिल्ली में बीजेपी सांसदों के टिकट कटने की बयार का असर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर पर भी पड़ा. गंभीर का टिकट काटकर हर्ष मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. गौतम गंभीर ने भी कई सांसदों की तरह टिकट कटने के एक दिन पहले राजनीति से दूरी बनाने का ऐलान किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT