ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने दिल्ली के 7 में से 6 सांसदों के टिकट काटे, किस सीट पर किससे मुकाबला?

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BJP’s second list of candidates: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में 5 और दूसरी लिस्ट में 2, यानी बीजेपी ने दिल्ली में सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर नए चेहरे उतारे हैं.

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्वी दिल्ली सीट से अभी गौतम गंभीर बीजेपी के सांसद हैं. हालांकि उन्होंने पहले ही पार्टी ने गुजारिश की थी कि वह राजनीति से दूरी बनाना चाहते हैं. वहीं इस सीट पर आम आदमी के कुलदीप कुमार चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद और गायक हंसराज हंस का टिकट कटा है. इनकी जगह योगेंद्र चंदोलिया मैदान में होंगे. फिलहाल कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में दिल्ली के 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने चांदनी चौक से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan)  टिकट काट कर प्रवीण खंडेलवाल को दे दिया.

इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने एक्‍स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, "अब मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं."

वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. दिल्ली के 7 बीजेपी सांसदों में से अकेले मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए हैं.

बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से मंत्री और सासंद मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दे दिया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से सोमनाथ भारती चुनावी मैदान में होंगे.

पश्चिमी दिल्ली सीट पर भी पार्टी ने फेरबदल किया है. इस सीट पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अब तक सासंद थे लेकिन पार्टी ने 2024 लोकसभा के लिए कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की ओर से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है.

इसी तरह दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काट कर रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया. आम आदमी पार्टी से साहीराम पहलवान मैदान में होंगे.

0

विपक्ष का क्या?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी. दोनों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

  • नई दिल्ली- सोमनाथ भारती

  • पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार

  • दक्षिणी दिल्ली- साहीराम पहलवान

  • पश्चिमी दिल्ली - महाबल मिश्रा

आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से के 4 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इनमें से तीन उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीन सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×