advertisement
आंकड़ों को फिर से संकलित करने के बाद, सूत्रों का कहना है कि आठ सांसदों ने संसद में मतदान नहीं किया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने PPE किट में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला क्योंकि वे कोरोना संक्रमित हैं.
आज शाम तक देश भर से संसद में बैलेट बॉक्स पहुंचेंगे: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्य रिटर्निंग ऑफिसर.
सड़क और हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेगी बैलेट बॉक्स, उनके साथ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे- राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी.
दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर हैं, जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इस वजह से यह दोनों वोट नहीं डाल सके.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने कोलकाता स्थित विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद पहुंचकर अपना वोट डाला.
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब से जुड़े मुद्दों को सुलझाया नहीं गया है और NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला करने से पहले उनकी पार्टी नेतृत्व ने उनसे सलाह नहीं ली थी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए AAP सांसद हरभजन सिंह और BJP सांसद गौतम गंभीर ने अपना-अपना वोट दिल्ली में डाला.
रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं ने राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी, शशि थरूर और दिग्विजय सिंह राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने संसद पहुंचे.
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी हैदराबाद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
ओडिशा कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकीम ने कहा कि, मैं एक कांग्रेस विधायक हूं लेकिन मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. यह मेरा निजी फैसला है क्योंकि मैंने अपने दिल की सुनी है जिसने मुझे धरती के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया और इसलिए उन्हें वोट दिया.
आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "इस देश में, अराजकता की स्थिति है. लोकतंत्र के लिए खतरा है. संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर है. हम एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो इसे देखे. हमारे पीएम युवाओं या किसानों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा तक नहीं करते हैं.
बीएसपी प्रमुख मायावति ने कहा कि, बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी और मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की. कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील की है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और एसपी विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करूंगा. देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके. श्रीलंका का हाल देखिए. तो, ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कहा कि, "जनजातीय समुदाय की हमारी बहन अब राष्ट्रपति बनेंगी. एमपी में विधायक उन्हें वोट दे रहे हैं. मैं अपील करना चाहता हूं सभी को पार्टियों की सीमाओं से ऊपर उठकर अपने विवेक के आधार पर वोट देना चाहिए और द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने में अपना योगदान देना चाहिए."
उन्होंने कहा, "यह खुशी की बात है कि पहली बार आदिवासी बेटी राष्ट्रपति बनेगी. न सिर्फ मतदाता-विधायक-बल्कि आम जनता उनके लिए उत्साहित है."
यशवंत सिन्हा ने कहा कि, मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. वे बहुत शक्तिशाली हो गए हैं. वे पार्टियों को तोड़ रहे हैं, उन्हें अपने पक्ष में वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. पैसों का भी है खेल जारी है.
संसद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं. आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि, हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मनाते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो, खुले मन से वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो और उत्तम प्रकार से विश्लेषण हो ताकि नीति और निर्णय में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के मुख्य व्हिप आशीष शेलार ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत निश्चित है. हमें पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी.
यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बनाए गए हैं. कभी बीजेपी के दिग्गज नेता रहे यशवंत सिन्हा आखिर कैसे अपनी ही पार्टी के खिलाफ हो गए? जानिए यशवंत सिन्हा के बारे में सबकुछ. पूरी खबर यहां पढ़ें.
राष्ट्रपति चुनाव का मंच सज चुका है. चुनाव से पहले ही द्रौपदी मुर्मू की जीत पक्की मानी जा रही है. शिवसेना, JMM के बाद ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने भी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. हालांकि, उत्तरप्रदेश में 'सुभासपा' का एसपी के साथ गठबंधन बरकार रहेगा. जानिए कौन सी पार्टियां द्रौपदी मुर्मू के साथ हैं और कौन सी यशवंत सिन्हा के साथ. पूरी खबर यहां पढ़ें.
NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहली जनजातीय महिला हैं जिन्हें राष्ट्रपति के पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं द्रौपदी मुर्मू. पूरी खबर यहां पढ़ें.
देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव (President Election) होंगे और 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. इस चुनाव में 4809 मतदाता होंगे और वोटों की गिनती दिल्ली में की जाएगी. साथ ही इस चुनाव के लिए कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है. ऐसे में आइए समझते हैं कि आखिर राष्ट्रपति चुनाव होता कैसे है और कब तक चुना जाना जरूरी होता है? पूरी खबर यहां पढ़ें.
कौन होगा भारत का 15वां राष्ट्रपति? इस सवाल के जवाब जानने के लिए आज यानी 18 जुलाई को मतदान हो रहा है. संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में इसके लिए वोट डाले जाएंगे. एनडीए की तरफ से आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) उम्मीदवार हैं, वहीं विपक्ष की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) उम्मीदवार हैं. देशभर के करीब 4,800 विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) में मतदान करेंगे. मतदान के बाद बैलेट पेपर्स की गिनती शुरू होगी. निर्वाचन आयोग ने परिणाम घोषित करने के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की है, जबकि अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होने जा रहा है.
भारत में राष्ट्रपति को सीधा जनता वोट देकर नहीं चुनती है. अमेरिका की तरह भारत में राष्ट्रपति चुमान में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि मतलब सांसद और विधायक वोट डालते हैं, जिन्हें इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं. इस इलेक्टोरल कॉलेज में लोकसभा, राज्यसभा के सदस्य और सभी राज्यों के विधानसभाओं के सदस्य मतलब विधायक होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)