Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान ने नहीं दी भारत को धमकी, तारिक फतह,अन्य ने शेयर किया 2 साल पुराना वीडियो

तालिबान ने नहीं दी भारत को धमकी, तारिक फतह,अन्य ने शेयर किया 2 साल पुराना वीडियो

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक Tarek Fatah समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत दावे से शेयर किया वीडियो

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>तालिबान की धमकी का बताकर वायरल है वीडियो</p></div>
i

तालिबान की धमकी का बताकर वायरल है वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को हाल का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारत को धमकी दी. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2 साल पुराना है, न तो इसमें दिख रहे शख्स की पहचान हो सकी है, न ही इसका अफगानिस्तान (Afghanistan) की हालिया स्थिति से कोई संबंध है.

दावा

वीडियो में दिख रहा शख्स पीएम मोदी का नाम लेते हुए राजधानी दिल्ली पर कब्जा करने की धमकी देता दिख रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर ऐसे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है जैसे अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने ये धमकी का वीडियो जारी किया हो.

वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - Here comes the threat to India by the Pakistani Taliban. “We will fly the Pakistan flag over Delhi in less than 24 hours,” the pumpkin bellows.

यानी ''पाकिस्तानी तालिबान की तरफ से भारत को धमकी. हम 24 घंटों के अंदर दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहराएंगे'''

एक खास नैरेटिव सेट करने के लिए अक्सर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तारिक फतह ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ ट्वीट किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

तारिक फतह के ट्विटर पर 7.28 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. उनके ट्वीट किए गए वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 1.36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फतेह के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो की सच्चाई जाने बिना इसी दावे से इसी कैप्शन के साथ शेयर करना शुरू कर दिया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे शख्स ने कहीं भी तालिबान का जिक्र नहीं किया है. वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें न्यूज चैनल आज तक के फेसबुक पेज पर 14 सितंबर, 2019 को शेयर किया गया एक बुलेटिन मिला, जिसमें यही वीडियो था.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/आज तक

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज तक के बुलेटिन में इस शख्स को पाकिस्तानी आतंकी बताया गया है. हालांकि, ये जानकारी बुलेटिन में नहीं दी गई है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम क्या है और ये किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखता है.

25 फरवरी, 2019 को एक फेसबुक यूजर ने इसी वीडियो को शेयर किया था. यानी वीडियो आज तक के बुलेटिन से 7 महीने पहले ही इंटरनेट पर आ चुका था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

उर्दू में लिखे कैप्शन में दावा किया गया है कि ये मलिक सैय्यद अफरीदी का भारत के प्रधानमंत्री को संदेश है. लेकिन इंटरनेट पर किसी विश्वसनीय सोर्स पर हमें ऐसी जानकारी नहीं मिली, जिससे वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान की पुष्टि हो सके. लेकिन ये स्पष्ट है कि वीडियो कम से कम फरवरी 2019 या उससे पहले का है.

15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया. सोशल मीडिया पर तबसे ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत को भी धमकी दी. क्विंट की वेबकूफ टीम ऐसे दावों की पड़ताल कर रही है.

साफ है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है. इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT