Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Recap: सीमा हैदर, संगीता फोगाट, चंद्रयान-3 और लव जिहाद से जुड़े झूठे दावों का सच

Recap: सीमा हैदर, संगीता फोगाट, चंद्रयान-3 और लव जिहाद से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो पाक आर्मी की वर्दी में दिख रही महिला सीमा हैदर है और न ही संगीता फोगाट हंगरी रैंकिंग सीरीज में हारी हैं.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>सीमा हैदर,संगीता फोगाट और चंद्रयान 3 से जुड़े झूठे दावों का सच</p></div>
i

सीमा हैदर,संगीता फोगाट और चंद्रयान 3 से जुड़े झूठे दावों का सच

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

भारत आकर रह रही पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider) से लेकर रेसलर संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) के रेसलिंग टूर्नामेंट में हार से जुड़े गलत दावे तक.

दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद करने के गलत दावे से दिल्ली ऊर्जा मंत्री का अधूरा वीडियो शेयर करने से लेकर, गुरुग्राम में हत्या के मामले में झूठा लव जिहाद एंगल जोड़ने तक.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम झूठे दावे वायरल हुए, जिनकी पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने की है. यहां आपको इन सभी झूठे दावों की पड़ताल मिलेगी.

पाक सेना की वर्दी में सीमा हैदर? क्या है सच

नेपाल के रास्ते आकर उत्तर प्रदेश के रबूपुरा के सचिन के साथ रह रही सीमा हैदर की फोटो के साथ आर्मी यूनिफॉर्म में एक महिला की फोटो शेयर कर ये दावा किया गया कि सीमा हैदर पाकिस्तान से आई एक एक्ट्रेस हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल कोलाज में बाईं ओर दिखने वाली महिला पाकिस्तान की मेजर सामिया रहमान हैं, सीमा हैदर नहीं. सामिया ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में अपनी सेवाएं दी हैं. फोटो में उनके हाथ में जो सर्टिफिकेट दिख रहा है, वो उनकी सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से दिया गया है.

साफ है कि पाक आर्मी ऑफिसर की फोटो को सीमा हैदर का बताकर शेयर किया गया.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

संगीत फोगाट को हंगरी रैंकिंग सीरीज में मिली 'हार'?

रेसलर संगीता फोगाट की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ अमेरिकी रेसलर जेनिफर पेज रोजर्स भी दिख रही हैं. फोटो में संगीता, जेनिफर से हारती हुई दिख रही हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संगीता हंगरी रैंकिंग सीरीज में हार गईं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि फोटो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. ये बात सच है कि संगीता फोगाट पहले मैच में जेनिफर रोजर्स ने 0-10 से हार गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों मैच जीते और ब्रॉन्ज मेडल जीता.

साफ है कि संगीता फोगाट को लेकर ये भ्रामक दावा किया गया कि उन्हें हंगरी रैंकिंग सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई?

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में आतिशी को ये कहते सुना जा सकता है कि दिल्ली में बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद की जा रही है.

वीडियो को दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ के बीच हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आतिशी कह रही हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

असल में ये वीडियो अप्रैल का है. तब ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए ये बोला था कि वो सब्सिडी की फाइल को मंजूरी नहीं दे रहे हैं. इसलिए बिजली की सब्सिडी पर रोक लग जाएगी. उनके इसी बयान का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया गया.

साफ है कि दिल्ली की ऊर्जा मंत्री का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया गया कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी पर रोक लगा दी है. दिल्ली में बिजली सब्सिडी अब भी मिल रही है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये तस्वीरें चंद्रयान-3 का सफल लॉन्च कराने वाली महिला वैज्ञानकों की?

ISRO ने 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. ऐसे में कई महिलाओं की दो फोटो सोशल मीडिया पर इसी मिशन से जोड़कर शेयर की गईं और दावा किया गया कि फोटो में दिख रही महिलाएं चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ी महिला वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कराई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि न तो ये तस्वीरें हाल की हैं और न ही इनका चंद्रयान-3 से कोई संबंध है. ISRO ने 5 नवंबर 2013 को मंगलयान लॉन्च किया था. जो मंगल की कक्षा में 24 सितंबर 2014 को स्थापित हुआ था. ये तस्वीरें इसी दिन की हैं, जब इसरो में इस मिशन से जुड़े इंजीनियर और वैज्ञानिक मिशन की सफलता के बाद खुशी मना रहे थे.

India Today की 24 सितंबर 2014 को पब्लिश एक रिपोर्ट में ये दोनों फोटो देखी जा सकती हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

गुरुग्राम में 'लव जिहाद' का बताकर वायरल हत्या के वीडियो का सच

एक वायरल वीडियो में महिला एक युवक को पीट रही है. वहीं बगल में एक युवती मूर्छित हालत में पड़ी दिख रही है. साथ ही पूरी सड़क पर खून देखा जा सकता है. इसे 'लव जिहाद' एंगल से शेयर कर दावा किया गया कि मामले में आरोपी मुस्लिम है.

जिहाद से जोड़कर वायरल है वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. मामले में आरोपी का नाम रामकुमार है. गुरुग्राम पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. मामले को लेकर दर्ज FIR से भी पुष्टि होती है कि मृतका का नाम नेहा और आरोपी का नाम रामकुमार है. मृतका और आरोपी दोनों मंगेतर थे.

हमें हरियाणा पुलिस के DGP वरुण दहिया का बयान भी मिला, इसमें वो बताते दिख रहे हैं कि मामले में आरोपी का नाम राजकुमार है.

साफ है, सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में हुई हत्या के वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT