पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल के रास्ते आकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रबूपुरा के सचिन के साथ रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) की फोटो के साथ आर्मी यूनिफॉर्म में एक महिला की फोटो शेयर की जा रही है.
क्या है दावा?: कोलाज शेयर कर कई यूजर्स ने दावा किया है कि सीमा हैदर असल में पाकिस्तान से आई एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ''Sinf-e-Aahan'' नाम के एक टीवी सीरियल में फौजी का किरदार निभाया है.
यूजर्स आर्मी यूनिफॉर्म वाली महिला की फोटो के सहारे ये दावा कर रहे हैं कि सीमा हैदर एक जासूस है.
सच क्या है?: वायरल कोलाज में बाईं ओर दिखने वाली महिला पाकिस्तान की मेजर सामिया रहमान हैं, सीमा हैदर नहीं.
सामिया ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
फोटो में उनके हाथ में जो सर्टिफिकेट दिख रहा है, वो उनकी सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से दिया गया है.
कौन हैं आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही महिला?: पहली फोटो जिसमें एक महिला आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही है, उसे क्रॉप करके गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें Showbiz Pakistan नाम की वेबसाइट पर 18 जनवरी 2022 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल फोटो का भी इस्तेमाल किया गया था.
स्टोरी के मुताबिक, फोटो में दिख रही महिला पाकिस्तान सेना में मेजर सामिया रहमान हैं.
इसमें बताया गया है कि सामिया ने ''Sinf-e-Aahan'' टीवी सीरीज में भी मेजर सामिया का ही किरदार निभाया है.
इसमें आगे ये भी बताया गया है कि उन्हें 2019 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सेक्रेटरी जनरल सर्टिफिकेट भी दिया गया है. सामिया ने कांगो में लोगों की सेवा और शांति अभियान के दौरान काफी काम किया है.
यहां से क्लू लेकर हमने United Nations Peacekeeping की वेबसाइट पर जाकर जरूरी कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया.
इससे हमें वेबसाइट पर सामिया रहमान से जुड़े एक आर्टिकल का का लिंक मिला.
इस लिंक पर क्लिक करने पर हमें 11 मार्च 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.
इसके मुताबिक, सामिया MONUSCO (UNITED NATIONS ORGANIZATION STABILIZATION MISSION IN THE DR CONGO) के साथ ऑपरेशन प्लैनिंग ऑफिसर के रूप में काम करती थीं.
इस आर्टिकल में वायरल फोटो के अलावा सामिया की और भी तस्वीरें इस्तेमाल की गईं थी.
आर्टिकल के मुताबिक, सामिया ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पांच प्रांतों इतुरी, उत्तर-किवु, दक्षिण-किवु, तांगानियका और कसाई के साथ-साथ गोमा में नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम किया है.
सामिया ने कांगो में समुदायों के बीच हिंसा और विवादों को कंट्रोल करने और शांति सेना की योजना बनाने के लिए भी काम किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सामिया के पति भी 2018-19 में कांगो में शांतिदूत के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वो पाकिस्तान के अलावा यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, भारत, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, उरुग्वे, गाम्बिया और घाना सहित 11 देशों के यूनिफॉर्म्ड पीसमेकर के साथ काम कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें उनकी सेवाओं के लिए स्पेशल रिप्रेजेंटिव ऑफ सेक्रेटरी जनरल (SRSG) का अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया है.
ये वही सर्टिफिकेट है जो वायरल फोटो में दिख रहा है.
क्या सामिया अब भी दे रही हैं यूनाइटेड नेशंस को अपनी सेवाएं?: कीवर्ड सर्च के माध्यम से हम यूनाइटेड नेशंस पीसमेंकिंग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट तक पहुंचे.
11 मई 2020 के इस ट्वीट में जानकारी दी गई है कि सामिया की सेवाएं 6 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गईं.
इसके अलावा, हमने पाकिस्तान के पत्रकार फ़ैज़ पराचा से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की है कि सामिया यूनाइटेड नेशंस को सेवाएं देती रही हैं. अब वो पाकिस्तान वापस आ गई हैं और पाक आर्मी में अपनी सेवाएं दे रही हैं और सीमा हैदर और सामिया दोनों अलग-अलग लोग हैं.
पत्रकार फैज ने ये भी बताया कि सामिया एक सुपर हिट टीवी सीरीज ''Sinf-e-Aahan'' में भी काम कर चुकी हैं.
कौन हैं सीमा हैदर?: पाकिस्तान की सीमा हैदर ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान यूपी के रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आईं. जिसके बाद वो अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते इंडिया आ गई.
सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है और अब सचिन के साथ ही रह रही हैं.
सीमा हैदर से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट: BBC Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची में रहती थी. इस वीडियो रिपोर्ट में सीमा के घर उनके पति गुलाम हैदर के बारे में भी बताया गया है.
इस रिपोर्ट में सीमा के पति और उनके मकान मालिक के बयान भी शामिल हैं, जिसमें पति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो इंडिया के रहने वाले सचिन के साथ पब्जी गेम खेलती थी और वो उसके पास ही चली गई हैं.
मेजर सामिया और सीमा हैदर की तस्वीर की तुलना: हमने सीमा हैदर और मेजर सामिया रहमान की तस्वीरों में तुलना करके भी देखा.
आप नीचे देख सकते हैं कि दोनों तस्वीरों में कोई समानता नहीं है.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल कोलाज में दिख रही आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही महिला मेजर सामिया रहमान हैं, जिन्हें सीमा हैदर बताकर गलत दावा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमार: क्विंट हिंदी की ये रिपोर्ट सिर्फ ये बताने तक ही सीमित है कि वायरल कोलाज में दिख रही महिला और सीमा हैदर दोनों एक नहीं, बल्कि अलग-अलग लोग हैं. जांच एजेंसियां सीमा हैदर के भारत में घुसने और उनसे जुड़ी दूसरी जानकारी जुटाने से जुड़ी जांच कर रही हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)