Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी, योगी, चंद्रशेखर को लेकर इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच

PM मोदी, योगी, चंद्रशेखर को लेकर इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी, योगी, चंद्रशेखर को लेकर इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच</p></div>
i

PM मोदी, योगी, चंद्रशेखर को लेकर इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते भी कई तरह के झूठ और भ्रामक दावें वायरल किये गए हैं. एक वीडियो वायरल कर बताया गया कि योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी (PM Modi) को नजरअंदाज किया है. कभी अमेरिका के वीडियो को तो कभी पाकिस्तान के वायरल वीडियो को भारत का बताकर वायरल किया जा रहा है. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का पूरा सच.

वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी को नजरअंदाज किया है ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नजरअंदाज किया, वहीं बाकी मंत्रियों ने दोनों का अभिवादन किया. इस दावे में आगे कहा गया है कि आदित्यनाथ ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अभिवादन किया

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

वायरल वीडियो एडिट किया गया है. असली वीडियो में योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को देखकर दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

इस वीडियो में हाथरस भगदड़ वाले 'भोले बाबा' है ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स गुलाब के फूलों के बीच बैठा है और अपनी जीभ बाहर निकालकर लगातार अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को हिला रहा है.

वीडियो शेयर कर रहे लोगों का दावा है कि ये 'भोले बाबा' के नाम से पहचाने जाने वाले स्वयंभू बाबा हैं, जिसने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई थी.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

लेकिन यह वो बाबा नहीं है. वीडियो में गुजरात के 'वाइब्रेशन बाबा' के नाम से मशहूर एक दूसरे स्वयंभू बाबा को 'भोले बाबा' बताया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के मदरसे की है यह वायरल वीडियो ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे के पैर बांधकर उल्टा लटकाकर उससे मारपीट की जा रही है. वीडियो को भारत के मदरसे का बताकर शेयर किया जा रहा है और मांग की जा रही है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो भारत का नहीं है बल्कि पाकिस्तान का है.पाकिस्तान के रावलपिंडी के मदरसे में बच्चे को पीटने की घटना को भारत से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

अमेरिका के ज्वालामुखी का वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिजली कड़कने और लोगों के शोर की आवाजे सुनाई दे रहीं हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह हिमाचल प्रदेश के मंदिर के पास का नजारा है. दावा है कि यह बिजली हर 12 साल में गिरती है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

 नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश या भारत का नहीं है. यह वीडियो सेंट्रल अमेरिका में मौजूद Volcán de Fuego या Fuego ज्वालामुखी का है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

TIME मैगजीन पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तस्वीर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिकी मैगजीन TIME के कवर पेज पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नेता और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद, चंद्रशेखर को दिखाया गया है.

कवर पेज पर चंद्रशेखर को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि वो एक 'उभरते हुए नेता' हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स : स्क्रीनशॉट/X)

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर चंद्रशेखर फीचर नहीं हुए हैं. वायरल फोटो फेक है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT