QExpress : PNB में 11,300 करोड़ का घोटाला, प्रिया प्रकाश पर मुसीबत

दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में...

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
PNB में 11,500 करोड़ का घोटाला, प्रिया प्रकाश पर मुसीबत
i
PNB में 11,500 करोड़ का घोटाला, प्रिया प्रकाश पर मुसीबत
(फोटो कोलाज: द क्विंट)

advertisement

PNB में 11,300 करोड़ का घोटाला, दस अफसर सस्पेंड

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है. इस फ्रॉड का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है.

बैंक ने घोटाले में अपने दस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़ा है. सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था.

सिर्फ सीरीज जीत ही नहीं, रोहित और स्पिनर्स की बदौलत कई रिकॉर्ड टूटे

पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्जस मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया और इतिहास में पहली बार प्रोटियाज धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती. पांचवां वनडे 73 रनों से जीतने वाली टीम इंडिया की इस मैदान पर ये पहली जीत थी. ये भारत की लगातार 9वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है. अब भारत से आगे सिर्फ वेस्टइंडीज है जिन्होंने 1980 से 1988 तक 14 वनडे सीरीज जीती थीं.

J&K: साल 2017 में आतंकी घटनाओं में सबसे ज्यादा शिकार बने आम नागरिक

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए साल 2017 सबसे ज्यादा बुरा रहा. बीते पांच सालों के मुकाबले इस साल ज्यादा कश्मीरी नागरिक आतंकी हमलों का शिकार बने. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में आतंकी घटनाओं में कुल 358 मौतें हुईं. ये संख्या साल 2013 के आंकड़ों से 98 फीसदी ज्यादा है. साल 2013 में आतंकी घटनाओं में कुल 181 मौतें हुईं थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असदुद्दीन ओवैसी को सेना का जवाब, शहीदों का धर्म नहीं होता

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में शहीद हुए जवानों पर सियासत करने वालों को भारतीय सेना ने जवाब दिया है. सेना ने कहा है जो लोग शहीद जवानों का धर्म बताकर सियासत कर रहे थे, उन्हें सेना के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू आतंकी हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.

बता दें कि बीते शनिवार को सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था.

सोशल मीडिया की नई सनसनी प्रिया प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज

अपने कजरारे नैनों से रातों रात धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर इंटरनेट की सनसनी बन गई हैं. नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग गया यानी उनका अकाउंट वेरिफाइड हो गया और उनके फॉलोअर्स की संख्या 26 लाख से ज्यादा पहुंच गई. लेकिन 2 दिनों में स्टार बनने की ये कामियाबी प्रिया के लिए नई मुसीबत बन गई है.

बशीर बद्र: जज्बात से गजल की पलकें संवारने वाला शायर

बशीर बद्र यानी आम आदमी का शायर. बशीर बद्र, जिनके शेर करोड़ों लोगों की जिंदगी में ताक-झांक करते हुए उनकी रोजमर्रा की तकरीर और गुफ्तगू का हिस्सा हैं. बशीर बद्र, जिनके कलाम संसद की ताकतवर दीवारों को प्यार से थपथपाते हुए नेशनल हाई-वे पर चल रहे किसी ट्रक की नंबर प्लेट तक का सफर तय करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2018,08:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT