अपने कजरारे नैनों से रातों रात धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर इंटरनेट की सनसनी बन गई हैं. नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग गया यानी उनका अकाउंट वेरिफाइड हो गया और उनके फॉलोअर्स की संख्या 26 लाख से ज्यादा पहुंच गया. लेकिन 2 दिनों में स्टार बनने की ये कामियाबी प्रिया के लिए नई मुसीबत बन गई है.
जिस गाने ने प्रिया को चंद घंटों में स्टार बना दिया उसी गाने के कारण हैदराबाद के कुछ युवाओं ने प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर के खिलाफ धर्म विशेष की संवेदना आहत करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: वीडियो: नजरों के बाद अब गोली से घायल कर रहीं हैं प्रिया प्रकाश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के युवाओं ने गाने के कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई है. इन युवाओं का कहना है कि प्रिया प्रकाश का वीडियो अच्छा है, लेकिन जब गाने का अनुवाद किया गया तो गाने में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द धर्म विशेष की भावनाओं को आहत कर रहे हैं जिसके बाद इन युवाओं ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया.
फिल्म के गाने का पहला वीडियो 26 सेकेंड का था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया दिया था. यह वीडियो फिल्म के गाने माणिक्य मलराया पूवी का हिस्सा है. इस गाने के सोशल मीडिया पर आते ही मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और शन अब्दुल रहूफ रातों रात स्टार बन गए.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में: इन आंखों की मस्ती ही नहीं खिलखिलाहट भी है शानदार
मंगलवार को प्रिया की फिल्म 'ओरू अडार लव' का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में प्रिया अपने नैनों के तीर से अपने बॉयफ्रेंड को घायल करती दिख रही हैं.
एक तरफ जहां प्रिया केरल के त्रिचूर के विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं.वहीं दूसरी तरफ 18 साल के रोशन अब्दुल रहूफ अभी कॉलेज स्टूडेंट हैं. वो थ्रिसुर में आईसीए के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट हैं. रोशन एक्टर के अलावा एक अच्छे डांसर भी हैं.इन दोनों की फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)