ADVERTISEMENTREMOVE AD

बशीर बद्र Podcast | जज्बात से गजल की पलकें संवारने वाला शायर  

अगर आपने बशीर बद्र को नहीं सुना, तो जिंदगी में कुछ मिस किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,

तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में.

दिल की गहराइयों तक उतरकर जहन को झकझोर देने वाला ये शेर कहा है मौजूदा दौर के सबसे मशहूर शायर डॉ. बशीर बद्र ने.

0
बशीर बद्र यानी आम आदमी का शायर. बशीर बद्र, जिनके शेर करोड़ों लोगों की जिंदगी में ताक-झांक करते हुए उनकी रोजमर्रा की तकरीर और गुफ्तगू का हिस्सा हैं. बशीर बद्र, जिनके कलाम संसद की ताकतवर दीवारों को प्यार से थपथपाते हुए नेशनल हाई-वे पर चल रहे किसी ट्रक की नंबर प्लेट तक का सफर तय करते हैं.

पिछले दिनों दिल्ली से अलवर जाते हुए जयपुर हाई-वे पर मैंने एक ट्रक के पीछे फिर वही चर्चित शेर लिखा देखा और मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई.

मुसाफिर हैं हम भी, मुसाफिर हो तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी.

बशीर साहब ये शेर कॉरपोरेट दफ्तरों में इस्तीफे के वक्त लिखी जाने वाली ई-मेल से लेकर गांव-कस्बों में विदाई के SMS तक की रेंज कवर करता है. गजल के कुछ और शेर कुछ यूं हैं:-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर आपने बशीर बद्र को नहीं सुना, तो जिंदगी में कुछ मिस किया है.
डॉ. बशीर बद्र की ये गजल मुशायरों में डिमांड में रहती थी.
(ग्राफिक्स: नीरज गुप्ता)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बशीर साहब के अल्फाजों में अहसासों की वो तर्जुमानी देखने को मिलती है कि बड़ा से बड़ा उनका मुरीद हो जाए. 2 जुलाई, 1972 को हुए शिमला समझौते के वक्त पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम जुल्फिकार अली भुट्टो ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को डॉ. बशीर बद्र का ये शेर सुनाया था.

दुश्मनी जमके करो लेकिन ये गुंजाइश रहे

जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा ना हों

अगर आपने बशीर बद्र को नहीं सुना, तो जिंदगी में कुछ मिस किया है.
शिमला समझौते के वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने इंदिरा गांधी को बशीर बद्र का शेर सुनाया था.
अंदाजा लगाइये कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद हो रहे एक शांति समझौते के वक्त एक देश का सियासतदां दूसरे देश के सियासतदां को ये शेर सुना रहा है. इंदिरा गांधी उसके बाद से बशीर साहब की शायरी की मुरीद हो गईं.

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,

ना जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहते हैं कि बशीर साहब का सदाबहार शेर इंदिरा गांधी के डेस्क पर मौजूद था. गजल गायकी के बादशाह कहे जाने वाले जगजीत सिंह के साथ डॉ. बशीर बद्र का बड़ा रूहानी रिश्ता रहा. एक इंटरव्यू में जगजीत कहते हैं:

‘‘सादे अल्फाजों में जिंदगी की गहरी फिलॉसफी कह जाना डॉ. बशीर बद्र की सबसे बड़ी खूबी थी’.

अगर शायरी में जरा भी दिलचस्पी है, तो कभी ना कभी आपने भी किसी ना किसी के लिए कहा ही होगा.

अगर आपने बशीर बद्र को नहीं सुना, तो जिंदगी में कुछ मिस किया है.

डॉ. बशीर बद्र ने जिंदगी का लंबा हिस्सा मेरठ में पढ़ाते हुए बिताया.

मेरठ शहर इस बात पर इतराता था कि बशीर साहब उसके बाशिंदे हैं. वहां की कोई महफिल, कोई जलसा बशीर साहब के बिना पूरा नहीं होता था. लेकिन 1987 के सांप्रदायिक दंगों ने सब उजाड़ दिया. बशीर साहब भी दंगों की उस आग से अछूते नहीं रह पाए. उनका दो कमरों का घर जलकर खाक हो गया. इसके बाद उन्होंने भोपाल को अपना आशियाना बना लिया.

15 फरवरी 1935 को अयोध्या में पैदा हुए बशीर बद्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. वो सात साल की उम्र से ही शेरो-शायरी करने लगे थे. देश और विदेशों में मुशायरों की जान रहे डॉ. बशीर बद्र को 1999 में पद्मश्री से नवाजा गया.

ये भी सुनें : गालिब: वेब सीरीज से बोर हो जाएंगे, मिर्जा की शायरी से नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×