Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: ‘पप्पू’ शब्द पर EC का बैन, GST की नई दरें लागू

Qएक्सप्रेस: ‘पप्पू’ शब्द पर EC का बैन, GST की नई दरें लागू

दिनभर की खास खबरें फटाफट अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Published:
दिनभर की खास खबरें फटाफट
i
दिनभर की खास खबरें फटाफट
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

गुजरात चुनाव: BJP नहीं कर पाएगी ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल,EC का बैन

चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे एड कैंपेन में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है. इस विज्ञापन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था, जिसे चुनाव आयोग ने ‘अपमानजनक’ बताया है. इस मामले पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि विज्ञापन की स्क्रिप्ट में किसी शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

GST: आज से रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता, जानिए और किसके घटे दाम

आज से मतलब 15 नवंबर 2017 से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. मतलब रेस्टोरेंट में खाना, मेकअप के सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पंखे, हैंडबैग जैसी 200 से ज्यादा चीजें अब सस्ती हो जाएंगी. जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल ने पिछले हफ्ते 200 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की रेट को घटाने का फैसला किया था.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात चुनाव में कोई सुनेगा इस ‘मिनी अफ्रीका’ की आवाज?

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के तलाला कस्बे से ऊना शहर की तरफ जाने वाली सड़क गिर के घने जंगलों से गुजरती है. उसी सड़क पर करीब 12 किलोमीटर चलने के बाद गुजराती में लिखा एक बोर्ड दिखता है- जांबूर ग्राम पंचायत आपका हार्दिक स्वागत करती है. गांव के अंदर घुसते ही माहौल आपको जैसे अफ्रीका में पहुंचा देता है. पुराने खंडहरों से दिखने वाले पत्थर और गारे से बने घर, चबूतरों पर बैठे युवा, बुजुर्ग अफ्रो-इंडियंस के जत्थे और किसी अजनबी की मौजूदगी से सहमते-कुनमुनाते बच्चे.

यहां पढ़ें पूरी खबर

कुंभ मेले में लास वेगास जैसे हमले की धमकी, ISIS का ऑडियो आया सामने

आतंकी संगठन ISIS की एक बेहद खौफ भरी ऑडियो क्लिप सामने आई है. ऑडियो में एक आतंकी भारत में जिहाद और गैर-मुस्लिमों को मारने की बात करता सुनाई दे रहा है. आतंकी कह रहा है कि देश में मौजूद ISIS समर्थकों को कुंभ मेले और केरल के त्रिशूरपुरम में मनाए जाने वाले त्योहार के दौरान लास वेगास जैसा हमला कर देना चाहिए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

स्मॉग: साथ आए खट्टर-केजरीवाल, प्रदूषण भगाने के लिए माथापच्‍ची

दिल्ली में स्मॉग के कहर के बाद प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इन दोनों ने पराली जलाने और वायु प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा की. दोनों सीएम ने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाल लिया जाएगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रद्युम्न केस: आरोपी छात्र को वयस्क की तरह पेश किए जाने की मांग

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बेटे ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए 16 साल के नाबालिग छात्र को वयस्क की तरह कोर्ट में पेश किए जाने की अपील की है. इसके लिए ठाकुर ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में याचिका दाखिल की है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT