Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: पैराडाइज पेपर्स कैसे हुआ लीक? दीपिका की ‘नाक’ का सवाल

Qएक्सप्रेस: पैराडाइज पेपर्स कैसे हुआ लीक? दीपिका की ‘नाक’ का सवाल

देश-दुनिया की हर खास खबर, फटाफट अंदाज में देखिए

द क्विंट
वीडियो
Updated:
दिनभर की खास खबरें फटाफट अंदाज में
i
दिनभर की खास खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दीपिका को करणी सेना की धमकी, ‘शूर्पणखा की तरह नाक काट देंगे’

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर संग्राम जारी है. जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज की डेट करीब आ रही है, विरोध और हिंसक होता जा रहा है. राजपूत करणी सेना ने फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पर हमले की धमकी दी है. करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा है- हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.

पूरी खबर पढ़ें

Exclusive: पैराडाइज पेपर्स का कैसे किया पर्दाफाश सुनिए पूरे राज

पहले पनामा से हड़कंप मचाया फिर पैराडाइज पेपर्स से दुनिया के कई बड़े नेताओं, अमीरों और कंपनियों को झटका दिया. लेकिन एक जर्मन अखबार के एडिटर-इन-चीफ ने दुनिया के इन ताकतवर लोगों के राज कैसे खोले? पर्दे के पीछे की ऐसी कहानी जो अभी तक किसी के सामने नहीं आई थी. क्विंट ने ये सामने लाने के लिए लंदन जाकर ऐसे दबे छिपे राज सामने लाने वाले पत्रकार से मुलाकात की.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिम्बाब्वे में सत्ता पर सेना काबिज, रॉबर्ट मुगाबे की जिद बनी वजह!

जिम्बाब्वे की सेना ने देश की सत्ता को अपने हाथों में ले लिया है. वहां के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और राजधानी की सड़कों पर सेना गश्त कर रही है.सेना की ओर से रात में उठाए गए इन कदमों को लेकर तख्तापलट की अटकलें शुरू हो गईं हैं, लेकिन सेना के समर्थकों ने इसकी तारीफ करते हुए इसे रक्तहीन सुधार करार दिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि उन्होंने मुगाबे से बात की है और वो ठीक हैं, लेकिन उन्हें उनके घर में ही रोक कर रखा गया है.

पूरी खबर पढ़ें

2018 से महाराष्ट्र, गोवा के डाकघरों में भी बनेंगे आधार कार्ड

2018 से महाराष्ट्र, गोवा के डाकघरों में भी आधार कार्ड बनेंगे. महाराष्ट्र और गोवा के निवासी अगले साल राज्य के 1200 से ज्यादा डाकघरों में आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल एच सी अग्रवाल ने कहा, ''लोगों को पहले से जारी आधार कार्डों में सुधार कराने और उनको अपडेट करने की सुविधा के अलावा एक और सुविधा मिलेगी. नए साल की शुरुआत से हमारे कुल 2,216 डाकघरों में से 1,293 डाकघरों में आधार कार्ड मिलेंगे.''

पूरी खबर पढ़ें

दिल्ली: धुंध से मिली राहत,ट्रकों की एंट्री-कंस्ट्रक्शन से बैन हटा

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी ‘खतरे’ से बाहर रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित इन्वॉयरमेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) ने निर्माण गतिविधियों, ट्रकों की एंट्री पर बैन और समूचे दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग का बढ़ा हुआ शुल्क वापस ले लिया है.

पूरी खबर पढ़ें

बैडमिंटन : चाइना ओपन से बाहर हुईं सायना नेहवाल

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल दूसरे दौर में मिली हार के कारण गुरुवार को चाइना ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर से बाहर हो गईं. वर्ल्ड नंबर-4 जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें हरा दिया है और इसी के साथ वुमेन सिंगल कैटगरी में सायना को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2017,07:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT