ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटन : चाइना ओपन से बाहर हुईं सायना नेहवाल

सायना के  खेल से बाहर होने के बाद फैंस की पी. वी. सिंधु से उम्मीदें बरकरार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल दूसरे दौर में मिली हार के कारण गुरुवार को चाइना ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर से बाहर हो गईं. वर्ल्ड नंबर-4 जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें हरा दिया है और इसी के साथ वुमेन सिंगल कैटगरी में सायना को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

जापान की खिलाड़ी यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे सेटों में 21-18, 21-11 से मात दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यामागुची और सायना का सामना अब तक पांच बार हो चुका है. ऐसे में इस जीत के साथ जापान की खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ मुकाबलों का स्कोर 5-1 कर लिया है. बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए सायना ने पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग के खिलाफ मुकाबला 30 मिनट में 21-12, 21-13 से जीत लिया था.

सायना की हार के बावजूद रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के रूप में वुमेन सिंगल कैटगरी में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार है. पिछले दिनों भारत की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधु को हराने वाली साइना ने चाइना ओपन के पहले दौर में सिंगापुर की बेइवेन झेंग को हराया था.

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 11वें क्रम की सायना का यामागुची के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. जापान की यामागुची जीत-हार के मामले में साइना से 4-1 आगे हैं. सायना को इस जापानी खिलाड़ी के हाथों इस साल ये चौथी बार हार झेलनी पड़ी है.

सायना के बाहर होने के बाद फैंस को अब रियो ओलिंपिक की पदक विजेता पी. वी. सिंधु से काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि चाइना ओपन के दूसरे दौर में सिंधु के साथ एचएस प्रणय भी पहुंचे थे. सिंधु को पहले दौर में जापान की दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सयाका सातो को 59 मिनट में 24-22, 23-21 से हराने के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. सिंधु अगले दौर में चीन की क्वॉलिफायर युए हान के खिलाफ उतरेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×