2018 से महाराष्ट्र, गोवा के डाकघरों में भी आधार कार्ड बनेंगे. महाराष्ट्र और गोवा के निवासी अगले साल राज्य के 1200 से ज्यादा डाकघरों में आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल एच सी अग्रवाल ने कहा, ''लोगों को पहले से जारी आधार कार्डों में सुधार कराने और उनको अपडेट करने की सुविधा के अलावा एक और सुविधा मिलेगी. नए साल की शुरुआत से हमारे कुल 2,216 डाकघरों में से 1,293 डाकघरों में आधार कार्ड मिलेंगे.''
डाक विभाग ने इस साल जून में महाराष्ट्र और गोवा के 120 डाकघरों में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा शुरू की थी.
कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
जनरल एच सी अग्रवाल के मुताबिक, डाकघरों में जून में इस सुविधा को शुरू करने के बाद अब ई-खरीदारी करने की तैयारी चल रही है. इसके जरिए जरूरी डिवाइस खरीदे जा रहे हैं. साथ ही डाकघर कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि डाक विभाग के करीब चार हजार कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये कर्मी विभाग के काम के साथ ही आधार कार्ड जारी करने का काम करेंगे.
अलग-अलग सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है, ऐसे में डाकघरों में इन्हें बनवाने की सुविधा देने से आम आदमी को निश्चित रुप से मदद मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)