Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस:गुजरात में अब जनता की बारी,इश्क में विराट बने ‘सुल्तान’

Qएक्सप्रेस:गुजरात में अब जनता की बारी,इश्क में विराट बने ‘सुल्तान’

दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
पीएम मोदी पहुंचे अंबादेवी की मंदिर, विराट और अनुष्का की शादी, राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में किये दर्शन
i
पीएम मोदी पहुंचे अंबादेवी की मंदिर, विराट और अनुष्का की शादी, राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में किये दर्शन
(फोटो:Twitter/PTI/क्विंट हिंदी)

advertisement

थम गया प्रचार, अब जनता की बारी

गुजरात में चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया. अब 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने दावा किया कि गुजरात की जनता के मूड में बड़ा बदलाव आया है और समाज के सभी तबके बीजेपी से नाराज हैं. इधर, पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से अंबाजी मंदिर के पास धरोई डैम के लिए एक रैली में जाने के लिए सी प्लेन से उड़ान भरी. बीजेपी ने कहा कि ये 'देश में सीप्लेन के जरिए अब तक की पहली उड़ान है.'

पूरी खबर पढ़ें:

इश्क ने विराट को 'सुल्तान' बना दिया!

विराट कोहली के विराट कोहली बनने के कहानी वैसे तो बहुत पुरानी है लेकिन साल 2013 तक वो एक आम उभरते हुए खिलाड़ी थे. उन्हें एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर तो देखा जाता था लेकिन उनके इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की भविश्यवाणी किसी ने नहीं की थी. विराट कोहली और अनुष्का के बीच चार साल पहले जब प्यार हुआ तो मैदान में विराट का परफॉर्मेंस और स्क्रीन पर अनुष्का का परफॉर्मेंस, दोनों में चार चांद लग गए.

पूरी खबर पढ़ें:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंडोम के वि‍ज्ञापनों के समय को लेकर पाबंदी

देश के कम उम्र के बच्‍चों के हित में सरकार ने एक बढ़िया फैसला किया है. चैनल वालों से सख्‍ती से कह दिया गया है कि वे कंडोम के विज्ञापन सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच न दिखाएं. इस फैसले के क्‍या-क्‍या साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं,

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रजनीकांत के बर्थडे पर थलाइवा ने दी बधाई!

सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को 67 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका जलवा पहले की तरह बरकरार है . साल 2018 में उनकी दो बड़ी फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रजनीकांत की फिल्म 2.0 और काला को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी. अपको क्या लगता है कि, इतने बड़े सुपर स्टार रजनीकांत को सबसे पहले कौन विश करेगा?

पूरी खबर पढ़ें:

IPO लाने की तैयारी में Jio

भारत के सबसे अमीर शख्स यानी मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो इंफोकॉम लिमिटेड का IPO लाने जा रही है. साफ है कि कंपनी करीब 2015 अरब रुपये निवेश के बाद बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में लगी है. ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंड्रस्ट्रीज 2018 के अंत तक या 2019 की शुरुआत में जियो का IPO ला सकती है.

पूरी खबर पढ़ें:

रिटेल महंगाई दर 15 महीने के शिखर के पार

नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी पर पहुंच गयी. ये 15 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी थी. महंगाई दर में बढ़ोतरी की मुख्य वजह सर्दियों में भी सब्जियों के दाम में आए उछाल है. सब्जियों में सबसे ज्यादा 22.5 परसेंट बढ़ोतरी हुई है. खासतौर पर प्याज, टमाटर के दाम लंबे समय से ऊंचाई पर बने हुए हैं.

पूरी खबर पढ़ें:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT