ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: प्रचार के लिए मोदी ने ली ‘पहली’ सीप्लेन उड़ान

जब से गुजरात में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हुआ, तब से मोदी चुनाव प्रचार के लिए अक्सर राज्य में आते रहे हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन साबरमती रिवरफ्रंट से अंबाजी मंदिर के पास धरोई डैम के लिए एक रैली में जाने के लिए सी प्लेन से उड़ान भरी. बीजेपी ने कहा कि ये 'देश में सीप्लेन के जरिए अब तक की पहली उड़ान है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं

गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होना है. प्रधानमंत्री लगातार पिछले चार दिनों से राज्य में हैं. जब से गुजरात में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हुआ, तब से मोदी चुनाव प्रचार के लिए अक्सर राज्य में आते रहे हैं.

प्रधानमंत्री की सीप्लेन की उड़ान लेने का कारण पूछे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता जगदीश भावसर ने कहा, "प्रधानमंत्री के इस कदम को आप हमारे दूसरे कार्यक्रमों जैसे रो-रो फेरी सर्विस या बुलेट ट्रेन परियोजना या बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटएस) के तौर पर ले सकते हैं. आप इस कार्यक्रम को बीजेपी के कार्यक्रमों में से एक के तौर पर ले सकते हैं."

धरोई बांध जलाशय पहुंचने के बाद मोदी ने अंबाजी मंदिर में दर्शन किया.

0

प्रशासन ने रैली की इजाजत देने से किया था इनकार

इससे पहले गुजरात की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद के स्थानीय प्रशासन ने मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. गुजरात में मंगलवार चुनाव प्रचार करने का आखिरी दिन है और शाम 5 बजे तक सभी राजनीतिक प्रचार बंद हो जाएगा. लेकिन, घर-घर पहुंचकर चुनाव प्रचार करने की अनुमति होगी.

राज्य में गुरुवार को 93 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में करीब 2 करोड़ मतदाता 1,828 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.

इन जिलों में होगी वोटिंग

राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. ये जिले हैं-अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, खेडा, बडोदरा, साबरकांठा, दाहोद, पांच महल, छोटा उदयपुर, आणंद, अरावली और महिसागर.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में मोदी और राहुल ने ऐसा क्यों किया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×