ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली को अनुष्का के इश्क ने निकम्मा नहीं, विराट सुल्तान बना दिया!

2013 तक विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 16 शतक लगाए थे लेकिन अनुष्का से मिलने के बाद उन्होंने 36 सेंचुरी ठोक दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक तरफ मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधियों को भी ताली बजाने पर मजबूर कर देने वाला क्रिकेटर. दूसरी तरफ, अपनी मुस्कुराहट और चुलबुल-शोख अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करती हीरोइन. आग लगे तो कैसे न लगे! विराट कोहली और अनुष्का के बीच चार साल पहले जब ये चिंगारी भड़की तो मैदान में विराट का परफॉर्मेंस और स्क्रीन पर अनुष्का का परफॉर्मेंस जैसे चार चांद, जैसे सोने पर सुहागा, जैसे जोड़ी कमाल, जैसे हिट-सुपरहिट धमाल.

गालिब चचा आज होते तो विरुष्का को देख कर अपना शेर...’इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी थे काम के’ यकीनन, कलगी वाली कलम उठा कर दुरुस्त कर लेते. क्योंकि विराट और अनुष्का को इश्क ने निकम्मा नहीं बड़े काम का बना दिया है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर को एक्ट्रेस का साथ पसंद है!यकीन न हो तो ये जोड़ियां देखिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2013 में पड़ी थी #Virushka की नींव

विराट कोहली के विराट कोहली बनने के कहानी वैसे तो बहुत पुरानी है लेकिन साल 2013 तक वो एक आम उभरते हुए खिलाड़ी थे. उन्हें एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर तो देखा जाता था लेकिन उनके इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की भविश्यवाणी किसी ने नहीं की थी. मगर कहते हैं कि प्यार की ताकत किसी भी ताकत से बहुत बड़ी होती है. ऐसे में कोहली की ताकत और विराट हो गई और वो देखते ही देखते अगले 4 साल में पूरी दुनिया पर छा गए. आज की तारीख में विराट कोहली क्रिकेट से सभी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए विराट-अनुष्का,देखें हल्दी से लेकर शादी तक के वीडियो

0

2013 के बाद ‘सुल्तान’ वाला प्रदर्शन

2013 तक विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कुल 16 शतक लगाए थे लेकिन अनुष्का से मिलने के बाद कोहली ने इंटरनेशनल लेवल पर 36 सेंचुरी ठोक दी. यानी अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करते करते-विराट कोहली ने दुनिया भर के गेंदबाजों की लंका लगा दी.

वनडे क्रिकेट में 2012 तक विराट कोहली ने 91 मैचों में 51.13 की औसत से 13 शतकों की मदद से 3886 रन बनाए थे लेकिन अनुष्का के लाइफ में आने के बाद कोहली ने 111 मैचों में 59.81 की औसत और 19 शतकों के साथ 5144 रन बनाए. वहीं टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 2012 तक उन्होंने सिर्फ 14 टेस्ट खेले थे और 38.73 की औसत से 3 शतक के साथ 891 रन बनाए और अनुष्का की एंट्री के बाद कोहली ने 49 टेस्ट में 17 शतक ठोके हैं और 58.36 की औसत से 4377 रन बनाए हैं. यानी अनुष्का का साथ मिलते ही विराट कोहली ने अपनी औसत में 20 रन का इजाफा कर लिया.

यह भी पढ़ें: रब ने बना दी जोड़ी- अगर हिंदी फिल्मों के पोस्टर में दिखें #Virushka

एक बात तो साफ है कि विराट कोहली के लिए और या यूं कहें कि टीम इंडिया के लिए तो अनुष्का शर्मा लकी चार्म हैं. बड़ी बात तो ये कि अनुष्का अभी तक कोहली की सिर्फ गर्लफ्रैंड थीं तो वो मैदान पर गेंदबाजों का बुरा हाल कर रहे थे. अब जब वो बीवी बन गई हैं तो हो सकता है कि कुछ गेंदबाज विराट कोहली के मैदान पर आने से पहले मर्सी पिटिशन साइन कर दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×