ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापनों पर केंद्र ने एक साल में खर्च किए 713.2 करोड़ रुपये: RTI

सबसे ज्यादा खर्च इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किया गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें सबसे ज्यादा खर्च इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हुए. इसकी जानकारी मुंबई के एक एक्टिविस्ट को आईटीआई के जवाब में शनिवार को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा,

“इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जो केवल पिछले वित्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल है.”

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 317.05 करोड़ के विज्ञापन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (बीओअर) ने देसाई की आईटीआई क्वेरी के जवाब में कहा कि केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसमें इलेक्ट्रॉनिक के लिए 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट के लिए 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के लिए 101.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देसाई ने कहा कि एक विशेष क्वेरी के अनुसार आरटीआई को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि विदेशी मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×