ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में आज से पूरी तरह बैन हुआ PUBG

PUBG गेम पर भारत में ऐसे समय पर रोक लगा दी गई, जब भारत लॉकडाउन से गुजर रहा था,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PUBG 4 सितंबर को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी इस गेम के कुछ सर्वर्स भारत में एक्टिव थे, और बैन होने बाद भी लोग इस गेम को खेल पा रहे थे, लेकिन हाल ही में इस गेम की कंपनी टेनसेंट ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट कर यह कन्फर्म कर दिया है कि 30 अक्टूबर तक इस गेम के सभी सर्वर भारत से हटा दिए जाएंगे और उसके बाद कोई भी व्यक्ति भारत में इस गेम को नहीं खेल पाएगा .

कुछ दिनों पहले PUBG ने अपने LinkedIn अकाउंट पर जॉब ओपनिंग के लिए एक पोस्ट डाला था जिसकी वजह से जनता के मन में PUBG के भारत में वापस आने की उम्मीदें बढ़ गई थी , लेकिन टेनसेंट द्वारा डाली गई इस फेसबुक पोस्ट ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

भारत में क्यों बैन हुआ था PUBG

यूजर्स के डेटा को सुरक्षित न रखने और लीक करने की वजह से भारत की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने 4 सितंबर को PUBG गेम पर भारत में रोक लगा दी. मिनिस्ट्री के इस आदेश के बाद गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से भी इस गेम को हटा दिया गया था. यह सब होने के बाद टेनसेंट ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर एक पोस्ट करते हुए PUBG गेम के सभी यूजर्स के समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और गेम बैन होने की वजह से माफी भी मांगी.

टेनसेंट गेम्स का कहना था कि, यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है, हम हमारे यूजर्स के डेटा को कानून के दायरे में रहकर है इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स के डेटा को किस तरह से प्रोसेस किया जाता है, यह हमारी प्राइवेसी एंड पॉलिसी में भी लिखा हुआ है , जो कि हर एक यूजर पढ़ सकता है.

टेनसेंट ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बता दिया कि वो इस गेम के सारे राइट्स इस गेम के निर्माता PUBG मोबाइल - PUBG कारपोरेशन और क्राफ्टन गेम यूनियन को वापस कर रहे हैं .

PUBG के बैन होने से लोगों के मनोरंजन पर पड़ा गहरा असर

PUBG गेम पर भारत में ऐसे समय पर रोक लगा दी गई, जब भारत लॉकडाउन से गुजर रहा था, लॉकडाउन के दौरान कई सारे लोग इस PUBG गेम को खेलकर अपना मनोरंजन कर रहे थे, बहुत से लोगों ने तो इसे अपनी हॉबी तक बना लिए था .

PUBG का बैन होना तो जैसे बाकि नॉन चाइनीज गेम के लिए लॉटरी लगने के समान था, उन गेम्स को अब आगे बढ़ने का और अपने यूजर्स बढ़ाने का एक मौका मिल गया था, COD: मोबाइल और फ्री फायर जैसे नॉन चाइनीज गेम्स सभी PUBG यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में लग गए. इसी बीच भारत ने भी भारत में है डिजाइन किए एक ऐसे गेम FAU-G की घोषणा कर दी , जो कि भारत में PUBG की जगह ले सकता है. उम्मीद है कि यह गेम अगले महीने लॉच कर दिया जाएगा. मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार में भी अपने ट्विटर एकाउंट पर इस गेम की जानकारी दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×