Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में रहेंगे. यहां वे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के साथ कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे. जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने अपने दफ्तर बुलाया है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी
राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करेंगे
जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को ED का समन
कावेरी जल विवाद: कर्नाटक में किसानों का प्रदर्शन
कर्नाटक के मांड्या में किसानों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हरीश रावत ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने देहरादून में किसानों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर आपदा प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा...
"1100 रुपए बीघा गन्ने का मुआवजा मुख्यमंत्री दे रहे हैं, ये किसानों का अपमान है. 2014 में 8,000 रुपए मुआवजा मिला था, अब 10,000 रुपए मुआवजा मिलना चाहिए..."हरीश रावत, कांग्रेस नेता
बीजेपी सांसद ने दानिश अली पर लगाया पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अब दानिश अली पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की... बिना माइक्रोफोन के उन्हें यह कहते हुए स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि 'नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे'. ये बयान किसी भी देशभक्त जन प्रतिनिधि के लिए अपना धैर्य खोने के लिए काफी है और इसके चलते रमेश बिधूड़ी ने उन्हें वैसा ही जवाब दिया, जैसा उन्होंने दिया था''.
न्यूयॉर्क: एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.