ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तो LTCG टैक्स हटाओ सरकार, BJP भी कर रही है मांग 

बीजेपी के प्रवक्ता कहना है कि एलटीसीजी टैक्स और डीडीटी की वजह से काफी निवेश भारतीय शेयर बाजार में नहीं आता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बजट से पहले बीजेपी ने सरकार से शेयरों और इक्विटी फंड से होने वाली कमाई पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स खत्म करने या इसकी अवधि बढ़ा कर दो साल करने की मांग की है. साथ ही डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने की भी मांग की है. पार्टी का कहना है कि अगर सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स हटा दे तो शेयर बाजार में ज्यादा निवेश होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट से पहले वित्त मंत्री और पीएमओ से अपनी चर्चा के दौरान बीजेपी नेताओं ने सरकार से उद्योग जगत की मांगों पर विचार करने की मांग की. साथ ही निवेश बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई. पार्टी के आर्थिक मामलों के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने रॉयटर्स से कहा

LTCG टैक्स और DDT को लेकर निवेशकों में चिंता है. इस वजह से काफी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन बाहर चले जा रहे हैं. निवेशक इंडियन मार्केट के बजाय सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और लंदन में ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. 
0

लॉन्ग टर्म गेन्स टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं शेयर निवेशक

शेयर बाजार के निवेशक लगातार LTCG टैक्स और डीडीटी हटाने की मांग कर रहे हैं. अगर शेयर एक साल के अंदर बेचे जाते हैं तो 15 फीसदी टैक्स लगता है. एक साल के बाद 10 फीसदी टैक्स लगता है. वित्त वर्ष 2004-05 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लॉन्ग कैपिटल गेन्स टैक्स खत्म कर दिया था. लेकिन 2018-19 में मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे फिर से लागू कर दिया था. .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स यानी DDT मुनाफा कमाने वाली उन कंपनियों पर लगाया जाता है जो अपने निवेशकों को डिविडेंड यानी लाभांश देती है. यह कंपनियों पर अतिरिक्त बोझ है.क्योंकि कंपनियों के मुनाफे पर पहले ही टैक्स लग चुका होता है. भारतीय कंपनियां इस वक्त 20 से 21 फीसदी का डिविडेंड टैक्स देती हैं.इसके अलावा अगर कंपनी की डिविडेंड इनकम प्रति वर्ष दस लाख रुपये से अधिक है तो अतिरिक्त दस फीसदी टैक्स लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें