ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2022: MSP पर टारगेट,छोटे कृषि उद्योगों को मदद- किसानों के लिए 6 बड़े ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की खेती के असेसमेंट के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद ली जाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022-23 (budget 2022) पेश किया, जिसमें तमाम ऐलानों के साथ किसानों के लिए भी कुछ ऐलान किये गये. मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. इस लिहाज से आज का बजट किसानों के लिए काफी अहम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

1. कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड देंगे

वित्त मंत्री ने कहा कि, नाबार्ड के जरिए एग्रिकल्चर से जुड़े स्टार्टअप और रूरल एंटरप्राइज को फाइनेंस किया जाएगा, जो खेती से जुड़े होंगे.

2. MSP पर बड़ा ऐलान

किसानों के खातों में 2.7 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर की जाएगी, जिससे आत्मनिर्भर किसान और उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

3. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे

राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर (5 किमी चौड़े गलियारा) में नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी. कहा गया कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.

4. तकनीक की मदद से खेती को बढ़ावा देंगे

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की खेती के असेसमेंट के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद ली जाएगी. साथ ही ड्रोन के जरिए 6- न्यूट्रिएंट और कीटनाशक के छिड़काव को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

5. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज के विस्तार पर जोर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों को एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटीज को रिवाइव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

6. छोटे किसानों के लिए रेल इंफ्रा

छोटे किसानों के लिए सरकार रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएगी. इसके अलावा किसानों को फल और सब्जियों की सही वैराएटी इस्तेमाल करने के लिए सरकार कंप्रेहेंसिव पैकेज देगी, जिसमें राज्यों की भी भागीदारी होगी

पिछले बजट में किसानों के लिए क्या ऐलान थे

पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि 2021-22 में किसानों को अधिक कृषि लोन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. फरवरी 2020 में 15 लाख करोड़ रुपये की घोषणा हुई थी, जिसे फरवरी 2021 में मामूली बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया. साथ ही कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में 22 और उत्पादों को शामिल करने की घोषणा हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की आय दोगुनी करने पर क्या कहा था?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमाम घोषणाएं करने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कहा था कि सरकार साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य पर अभी भी कायम है. यह भी कहा गया था कि पीएम मोदी ने 4 करोड़ से अधिक किसानों और महिलाओं को सीधे नकद राशि मुहैया कराई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×