ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2022: FM निर्मला सीतारमण ने दूसरे साल पेश किया 'पेपरलेस' बजट

वित्त मंत्री ने बही खाते की परंपरा तोड़ते हुए टैबलेट से बजट पढ़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार, 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट (Union Budget 2022) पेश किया. इस दौरान खास बात रही कि वित्त मंत्री ने बही खाते की परंपरा तोड़ते हुए लगातार दूसरे साल टैबलेट से बजट पढ़ा. उनके पहले के सभी वित्त मंत्री परंपरागत रूप से पेपर से ही बजट पढ़ते आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निर्मला सीतारमण ने अपने चौथे बजट में ब्लैक टैबलेट का इस्तेमाल किया है. सरकार ने भी अपने कामकाज में डिजिटलीकरण के लिए आक्रामक रूप से जोर दिया है. संसद ने कागज के उपयोग को भी कम करने की मांग की है.

लोकसभा सचिवालय ने पिछले महीने अपनी शाखाओं को कागज के आर्थिक उपयोग पर तिमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था. सीतारमण ने कहा कि इस साल का बजट विकास को गति देता रहेगा. इस बजट में भी वित्तमंत्री ने कहा कि मंत्रालयों में पूरी तरह से परलेस, ई-बिल प्रणाली शुरू की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×