ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 लाख डेबिट कार्ड्स पर फ्रॉड का खतरा, समझें क्या है माजरा

जानकारों का कहना है कि देश के वित्तीय आंकड़ों की सुरक्षा में यह अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में अलग-अलग बैंकों के लगभग 30 लाख डेबिट कार्ड के डीटेल्स चोरी होने की खबरें आ रही हैं. ये कार्ड्स ऐसे एटीएम पर इस्तेमाल किए गए हैं, जहां से मालवेयर (एक प्रकार का सॉफ्टवेयर) के जरिए सूचनाएं चोरी की गई हैं.

जानकारों का कहना है कि देश के वित्तीय आंकड़ों की सुरक्षा में यह अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी है. वहीं इनमें से कुछ कार्ड का चीन के कुछ जगहों पर इस्तेमाल होने की भी खबरें हैं.

हिटाची पेमेंट सर्विस से जुड़े एटीएम को खतरा

आ रही खबरों की मानें, तो हिटाची पेमेंट सर्विस सिस्टम से जुड़े एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के पिन चोरी हुए हैं. हिटाची पेमेंट सर्विस यस बैंक के लिए ATM नेटवर्क चलाती है. हालांकि यस बैंक का ATM नेटवर्क बहुत छोटा है, लेकिन इन मशीनों से थर्ड पार्टी ट्रांजक्शन के कारण कई बैंक प्रभावित हुए हैं. मई और जुलाई में यह परेशानी सबसे पहले सामने आई थी.

बैंक ने अपने सभी ATM की जांच की है, जिसमें सुरक्षा में सेंध का कोई मामला सामने नहीं आया है. बैंक ग्राहकों, अन्य बैंकों और NPCI (नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ अपनी सेवाएं जारी रखे हुए है और सुनिश्चित करता है कि बैंक के ATM नेटवर्क और पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित हैं. 
यस बैंक 

RBI को करनी पड़ेगी रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क की समीक्षा

पीटीआई के मुताबिक, रेग्युलेटरी संस्था का कहना है, ''प्रभावित सिस्टम की जांच की गई है और जिन कार्डों के डीटेल्स चोरी हुए हैं, उनकी पहचान की जा चुकी है. साथ ही बैंक अपने स्तर पर सुरक्षा के लिए कदम उठा रहा है. इस घटना ने RBI को भी अपने रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क का समीक्षा करने को मजबूर कर दिया है. आरबीआई ने बैंकों को कहा है कि वह तुरंत इस फ्रॉड के बारे में उसे सूचित करें. इस जानकारी को बिना पहचान उजागर किए अन्य बैंकों के साथ भी साझा किया जाएगा.''

एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और एक्सिस बैंक इसके सबसे बड़े शिकार बने हैं. जिन 32 लाख कार्डों के पिन चोरी होने की आशंका है, उनमें करीब 26 लाख वीजा और मास्टर कार्ड हैं, जबकि बाकी के 6 लाख रुपे कार्ड हैं.

अन्य बैंक हुए सतर्क

इसी खतरे के चलते देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने लाखों कस्टमर्स के कार्ड ब्लॉक कराकर, उन्हें नए कार्ड देने की योजना बनाई है, वहीं एचडीएफसी सहित अन्य बैंकों ने अपने कस्टमर्स से कार्ड के पिन नंबर जल्द से जल्द बदलने के लिए कहा है. साथ सभी कस्टमर्स से अपने एटीएम को ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

पहली नजर में सिस्टम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आ रही है, लेकिन जांच की अंतिम रिपोर्ट आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. मुझे नहीं लगता कि किसी बैंक को नए डेबिट कार्ड जारी करने की जरूरत है. 
लॉनी एंटनी, एमडी, हिटाची पेमेंट सर्विस 

आरबीआई ने दिए निर्देश

'हिंदू बिजनेस लाइन' के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों से सिक्योरिटी समस्या वाले एटीएम ब्लॉक कर नए कार्ड मुहैया कराने के लिए कहा है. हालांकि इस समस्या से प्रभावित डेबिट कार्डों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन यह पूरे देश में इस्तेमाल हो रहे कार्डों के आधे प्रतिशत से भी कम है.

RBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पूरे देश में लगभग 60 करोड़ ATM कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×